प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया दौरे पर हैं और बुधवार को इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उनका मरकेडा पैलेस में स्वागत किया। मोदी जहां कई एशियाई देशों का दौरा कर चुके हैं तो यह उनका पहला इंडोनेशिया दौरा है। मरकेडा पैलेस में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मरकेडा पैलेस में कई बच्चे भारत और इंडोनेशिया के झंडे लहराकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे थे। इंडानेशिया से पीएम नरेंद्र मोदी मलेशिया और फिर सिंगापुर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इंडोनेशिया के साथ मजबूती से खड़ा है।
PM @narendramodi meeting with the President of Indonesia @Jokowi at Istana Merdeka in Jakarta, Indonesia. pic.twitter.com/cKTnaqo4dR
— PIB India (@PIB_India) May 30, 2018
PM @narendramodi inspects the guard of honour at Ceremonial Welcome at Istana Merdeka in Jakarta, Indonesia. pic.twitter.com/5ycxd0R69F
— PIB India (@PIB_India) May 30, 2018
भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा, विज्ञान, रेलवे, स्वास्थ्य और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के मकसद से 15 एमओयू साइन किए गए हैं। मुलाकात और वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और विडोडो की ओर से एक ज्वॉइन्ट स्टेटमेंट जारी किया गया।
Live – PM @narendramodi with Indonesian President Joko Widodo at a Joint Press Meet in Indonesia. https://t.co/InNfmWO8iv
— BJP (@BJP4India) May 30, 2018
In the presence of PM @narendramodi and President @jokowi 9 G2G MoUs in Defence, Space, S&T, Railways, Pharma, Policy Planning & Research and 6 G2B and B2B MoUs – include between twinning of Bali & Uttarakhand were exchanged. List at https://t.co/d4q3VsIUw7. pic.twitter.com/Ht1QcvvgmP
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 30, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इंडो-पैसिफिक रीजन के विकास के लिए भारत और इंडोनेशिया दोनों ही एक नजरिए को साझा करने पर सहमत हुए हैं। भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और सागर दोनों ही राष्ट्रपति विडोडो की मैरिटाइम फुलक्रम पॉलिसी से मिलता है।’ आपको बता दें कि सागर का मतलब है सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-आसियान की साझेदारी एक ऐसी महत्वपूर्ण ताकत है जो न सिर्फ इंडो-पैसिफिक रीजन में शांति की गारंटी है बल्कि इसके बाहर भी शांति कायम करने में मदद कर सकती है।
Statement on Shared Vision of India-Indonesia Maritime Cooperation in the Indo Pacific agreed during PM @narendramodi visit. The document, 1st with any ASEAN country, outlines areas of maritime cooperation & envisages security architecture in Indo Pacific https://t.co/HZoTrPRaVe pic.twitter.com/U1iL919xZ0
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 30, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में आतंकवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘भारत, इंडोनेशिया में हाल ही में हुए आतंकी हमलों की निंदा करता है जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई है। भारत आतंकवाद की लड़ाई में मजबूती से इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।’
इंडोनेशिया में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने का हमें गहरा दुख है। भारत इस प्रकार के हमलों की कड़ी निंदा करता है और इस मुश्किल घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ मजबूती के साथ खड़ा है : पीएम श्री नरेन्द्र मोदी pic.twitter.com/ZuUiM7nerT
— BJP (@BJP4India) May 30, 2018
मरकेडा पैलेस में स्वागत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी कालिबाता नेशनल हीरोज सेमेट्री भी गए। यहां पर उन्होंने इंडोनेशिया की आजादी की लड़ाई में शामिल होने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम नरेंद्र मोदी इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो के आमंत्रण पर जकार्ता पहुंचे हैं।
Paid tributes at the iconic Kalibata Heroes Cemetery in Jakarta. pic.twitter.com/TWn3SlcvzH
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2018
राष्ट्रपति विडोडो से वार्ता के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-इंडोनेशिया के सीईओ फोरम में होने वाली चर्चा में भी शामिल होंगे और यहां बसे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी का मानना है कि भारत और इंडोनेशिया दोनों के बीच मजबूत और दोस्ताना रिश्ते हैं। दोनों देश पिछले कई वर्षों से गहरी एतिहासिक और कई सभ्यताओं के जरिए आपस में जुड़े हैं।
कल यानी 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर में होंगे और सिंगापुर पहुंचने से पहले वह कुछ देर के लिए मलेशिया में रुकेंगे। यहां पर वह मलेशिया के नए नेतृत्व को बधाई देंगे और साथ ही प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से भी मुलाकात करेंगे। अपने इस दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन एशियाई देशों के दौरे का मकसद ‘एक्ट ईस्ट’ पॉलिसी को आगे बढ़ाना है।