प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश की हजारों आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार देश में पोषण और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर पूरा ध्यान देते हुए काम कर रही है। उन्होंने कहा ‘मैं गर्भवती महिलाओं का निशुल्क इलाज करने वाले डॉक्टरों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा कि कमजोर नींव पर मजबूत इमारत का निर्माण नहीं हो सकता। इसी प्रकार यदि देश का बचपन कमजोर रहेगा तो उसके विकास की गति धीमी हो जाएगी।
LIVE: PM @narendramodi interacting with ASHA, ANM & Anganwadi workers from all over India. #PMSamvadWithHealthWorke… https://t.co/6nHyutX26M
— BJP (@BJP4India) September 11, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में टीकाकरण अभियान इस समय तेज गति से चल रहा है। इस अभियान में देश बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों को शामिल करना बेहद जरूरी है।
केंद्र सरकार ने तय किया है कि आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने का फैसला किया गया है। सभी आशा कार्यकर्ताओं और उनकी सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त में बीमा सुरक्षा दी जाएगी: पीएम #PMSamvadWithHealthWorkers pic.twitter.com/7sdBM2QeLy
— BJP (@BJP4India) September 11, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘मौजूदा समय में एक आशा वर्कर किसी बच्चे जन्म के बाद उसके पास 42 दिनों में 6 बार जाती हैं। अब हम इस समय को बढ़ाकर 15 महीने कर रहे हैं। इससे आशा वर्कर ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए उनके पास 15 महीने में 11 बार जा सकेंगी। मुझे विश्वास है कि आपके स्नेह और अपनेपन से एक से एक बेहतरीन नागरिक देश को मिलेंगे।’
पहले जन्म के 42 दिन तक आशा वर्कर को 6 बार बच्चे के घर जाना होता था। अब 15 महीने तक 11 बार आपको बच्चे का हालचाल जानना ज़रूरी है। मुझे विश्वास है कि आपके स्नेह और अपनेपन से एक से एक बेहतरीन नागरिक देश को मिलेंगे: पीएम @narendramodi #PMSamvadWithHealthWorkers pic.twitter.com/xcK4OzJvKa
— BJP (@BJP4India) September 11, 2018
किसी भी शिशु के लिए जीवन के पहले एक हजार दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान मिला पौष्टिक आहार, खान-पान की आदतें ये तय करती हैं कि उसका शरीर कैसा बनेगा, पढ़ने-लिखने में वो कैसा होगा, मानसिक रूप से कितना मजबूत होगा। यदि देश का नागरिक सही से पोषित होगा, विकसित होगा तो देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता है। लिहाज़ा शुरुआती हजार दिनों में देश के भविष्य की सुरक्षा का एक मजबूत तंत्र विकसित करने का प्रयास हो रहा है।
आपको ये भी जानकारी है कि होम बेस्ड न्यूबोर्न केयर के माध्यम से आप हर वर्ष देश के लगभग सवा करोड़ बच्चों की देखभाल कर रहे हैं। आपकी मेहनत से ये कार्यक्रम सफल हो रहा है, जिसके कारण इसको और विस्तार दिया गया है। अब इसको होम बेस्ड चाइल्ड केयर का नाम दिया गया है: पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) September 11, 2018
एक आशा वर्कर की बात पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘जैसा कि दादरा और नगर हवेली की साथी कह रही थीं, निश्चित तौर पर एनीमिया एक बहुत बड़ी समस्या है। देश में काफी संख्या में लोग एनीमिया के शिकार हैं। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में आयोडीन युक्त नमक का उपयोग बढ़ा है। अब आप सभी कार्यकर्ताओं को आयोडीन और आयरन युक्त डबल फोर्टिफाइड नमक के इस्तेमाल के लिए लोगों को और जागरूक करना पड़ेगा ताकि एनीमिया जैसी बीमारियों को दूर किया जा सके।’
देश में काफी संख्या में लोग एनीमिया के शिकार हैं। ये बीमारी आयोडीन और आयरन जैसे तत्वों की कमी से होती है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में आयोडीन युक्त नमक का उपयोग बढ़ा है: पीएम @narendramodi https://t.co/rd1ZTZb7vH #PMSamvadWithHealthWorkers
— BJP (@BJP4India) September 11, 2018
सिलवासा की नीता कल्पेश ने पीएम को बताया कि कैसे आयोडिन युक्त नमक को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई। प्रधानमंत्री @narendramodi ने उनके इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। #PMSamvadWithHealthWorkers https://t.co/rd1ZTZb7vH pic.twitter.com/Ken3IWBXbK
— BJP (@BJP4India) September 11, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने आशा और आंगनबाड़ी वर्करों से कहा ‘स्वस्थ और सक्षम भारत के निर्माण में आप सभी की शक्ति पर मुझे, पूरे देश को पूरा भरोसा है। हमें मिलकर कुपोषण के खिलाफ, गंदगी के खिलाफ, मातृत्व की समस्याओं के खिलाफ सफलता हासिल होगी। तभी ट्रिपल A की हमारी ये ताकत देश को A ग्रेड में रखेगी, शीर्ष पर रखेगी।’