पीएम मोदी ने 23वें मन की बात में कश्मीर मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के एक साथ होने की बात कही. साथ ही उन्होंने हिंसा भड़काने वालों को चेताया कि कभी न कभी उन्हें उन मासूम लड़कों को जवाब देना होगा जिन्हें वह भटका रहे हैं.
- हमारी बेटियों ने एक बार फिर साबित किया कि वे किसी भी तरह से, किसी से भी कम नहीं हैं.
- ऐसा लग रहा है जैसे बेटियों ने देश का नाम रोशन करने का बीड़ा उठा लिया है.
- सिंधू, साक्षी, दीपा ने देश का नाम रोशन किया है.
- शूटिंग में हमारे अभिनव बिंद्रा चौथे स्थान पर रहे और बहुत ही थोड़े से अंतर से वो पदक चूक गये.
- पुलेला गोपीचंद को खिलाड़ी से ज्यादा एक उत्तम शिक्षक के रूप में देखता हूं.
- मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूँ कि खेल के लिए समिति बनाएं, खेल जगत से जुड़े संघ निष्पक्ष भाव से विचार विमर्श करें.
- सवा-सौ करोड़ देशवासी, 65% युवा जनसंख्या वाला देश, खेल की दुनिया में भी बेहतरीन स्थिति प्राप्त करे, इस संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा.
- 2020, 2024, 2028 – ओलिंपिक्स के लिए एक दूर तक की सोच के साथ हमें योजना बनानी है.
- मेरे एक शिक्षक- अब उनकी 90 साल की आयु हो गयी है- आज भी हर महीने उनकी मुझे चिट्ठी आती है.
- कुछ लोगों ने अभी भी लोकमान्य तिलक जी ने जिस भावना को रखा था, उसका अनुसरण करने का भरपूर प्रयास किया है. हमें तिलक के नारे को आगे ले जाना है.
- सुराज हमारी प्राथमिकता हो, इस मन्त्र को लेकर सार्वजनिक गणेश उत्सव से सन्देश दिया जाना चाहिए.
- क्यों न गांव के तालाब की मिट्टी से बने हुए गणेश जी का उपयोग करें, POP की बनी हुई मूर्तियां पर्यावरण के लिए ठीक नहीं होती.
- भारत सरकार ने पिछले दिनों 5 राज्य सरकारों के सहयोग के साथ स्वच्छ गंगा के लिये लोगों को जोड़ने का सफल प्रयास किया.
- मदर टेरेसा जिन्होंने जीवनभर भारत के ग़रीबों की सेवा की उन्हें संत की उपाधि मिलना गर्व की बात है.
- गांव के प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक का एक ही मत है. कश्मीर में अगर नौजवान या सुरक्षाकर्मी की जान जाती है, यह नुकसान अपने देश का ही है.
- जो लोग छोटे-छोटे लड़कों को आगे कर कश्मीर में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रहे कभी-न-कभी उन्हें इन निर्दोष बालकों को जवाब देना पड़ेगा.
- कश्मीर की स्थिति के संबंध में, देश के सभी राजनैतिक दलों ने मिलकर एक स्वर में कश्मीर की बात रखी है.