‘मन की बात’ के बाद अब पीएम मोदी टाउनहॉल के जरिये लोगों से सीधे करेंगे संवाद

narendra-modi-start-up-action-plan_650x400_71467630734

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छह अगस्त को अपनी पहली ‘टाउनहॉल’ शैली में नागरिकों तक पहुंचने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री की वेबसाइट से मोबाइल यूजर्स को जोड़ने में समर्थ एक नया ऐप भी इस विशाल कार्यक्रम में जारी किया जाएगा, जिसका आयोजन सरकार का नागरिक सहभागी मंच ‘माईगॉव’ उसकी दूसरी वषर्गांठ पर कर रहा है.

टाउनहॉल कार्यक्रम दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा, जिससे पहले माईगॉव के ध्येय वाक्य ‘डू ,डिस्कस एंड डिस्सेमिनेट’ पर विभिन्न पैनल परिचर्चा होगी और फिर उसके बाद प्रधानमंत्री का पहला टाउनहॉल संबोधन होगा.

admin
By admin , August 5, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.