pm modi kal champaran satyagraha shatabde ke samapan par swayamsevako ko sambodhit karenge

पीएम मोदी कल चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन पर 20 हजार स्वयंसेवकों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समापन वर्ष के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए 10 अप्रैल को चंपारण पहुंचेंगे। इसी धरती से ही सौ साल पहले महात्मा गांधी जी ने चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी। इस मौके पर केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से आए 20 हजार से भी ज्यादा स्वच्छता स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर मोतिहारी में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता स्वयंसेवकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे।

9 अप्रैल की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से जो 20 हजार स्वच्छता स्वयंसेवक मोतिहारी पहुंचे हैं, उनके रहने के लिए हवाई अड्डा मैदान और होमगार्ड मैदान में एक टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। स्वच्छता स्वयंसेवकों के रहने और खाने का प्रबंध किया गया है। 7 लाख वर्ग फीट में फैला यह टेंट सिटी को स्वच्छाग्राम नाम दिया गया है। स्वच्छता स्वयंसेवकों के मनोरंजन के लिए 9 अप्रैल की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।

हवाई अड्डे पर CM नीतीश करेंगे पीएम मोदी का स्वागत

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे पटना हवाई अड्डे पर विशेष वायु सेना विमान से पहुंचेंगे। इसके बाद वह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना होंगे। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जिसके बाद वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हेलीकॉप्टर से मोतिहारी रवाना होंगे। तकरीबन 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान पहुंचेंगे, जहां पर 2 घंटे तक मुख्य कार्यक्रम चलेगा। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे वापस पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे और तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रधानमंत्री के मोतिहारी दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा बंदोबस्त व्यापक किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 3000 से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों और 500 मजिस्ट्रेट को गांधी मैदान के अंदर और बाहर लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने वाली एसपीजी की टीम पिछले कुछ दिनों से मोतिहारी में ही कैंप कर रही है और मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। मोतिहारी जिला के नेपाल की सीमा से सटे होने के वजह से बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दिन उस दौरान बॉर्डर पूरी तरीके से सील रहेगा, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी में रहेंगे।

बिहार सरकार की 5 योजनाओं का शिलान्यास

‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार सरकार की 5 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिनमें सैदपुर सीवरेज नेटवर्क, पहाड़ी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन-4, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन-5 और मोतिहारी स्थित मोतीझील के जीर्णोद्धार की योजना शामिल है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीन फील्ड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी, मधेपुरा को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , April 9, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.