हिमाचल में भी भाजपा यूपी और उत्तराखंड के फार्मूले पर काम करेगी। ग्राउंड पर होमवर्क पूरा करने के बाद पार्टी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चारों संसदीय क्षेत्रों में रैलियां कराने की योजना पर काम कर रही है। ये रैलियां जून महीने के बाद हो सकती हैं। पीएम ने मंडी और शिमला में दो रैलियां की हैं, लेकिन चुनावी रैलियां इनसे अलग होंगी।
प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए भाजपा ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से कार्ययोजना पर चर्चा के बाद प्रदेश भाजपा इसे पीएमओ को भेजेगी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर के फार्मूले को हिमाचल में अपनाने जा रही है।
योजना के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के बाद जिला, मंडल स्तर पर होमवर्क पूरा करने के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। लोगों से संपर्क स्थापित करने के बाद पीएम मोदी की चारों संसदीय क्षेत्रों में रैलियां कराकर हिमाचल में भी भाजपा की हवा बनाने की योजना पर काम हो रहा है।