बैंकों के बाहर लोगों की भारी भीड़, 10 Points में जानिए पीएम मोदी ने इस पर क्या कहा

 बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है, लोग रात से ही लाइन लगाकर खड़े हो गए हैं. ऐसे हालात में पीएम मोदी ने कहा कि समझता हूं कि आपको तकलीफ हो रही है. लोग कालेधन को रोकने के लिए तकलीफ सहने को तैयार हैं.

pm-narendra-modi-goa

सोमवार को पीएम मोदी ने यूपी के गाजीपुर में पीएम ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला. खासतौर पर कांग्रेस को देश में 19 महीनों तक आपातकाल लागू करने की याद दिलाई और वजह भी पूछी कि आखिर वह आपातकाल क्यों लागू किया गया था. साथ ही नोटबंदी को लेकर कहा कि जनता को कुछ दिनों तक कष्ट है. हालांकि पीएम मोदी की कही बातों पर लोगों ने खूब ठहाके भी लगाए.

काले धन पर PM का वार

  • लोग काला धन रोकने के लिए कष्ट सहने को तैयार
  • समझता हूं, आपको तकलीफ़ हो रही है, लेकिन तकलीफ़ उठानी पड़ती है
  • अब भ्रष्टाचारियों की हालत ख़राब है
  • सीमा पार से आ रहे थे जाली नोट
  • गंगा में नोट डाल रहे हैं लोग
  • ग़रीब अब चैन की नींद सो रहा है
  • अमीर को नींद की गोलियां लेनी पड़ रही हैं
  • मेरी कड़क चाय गरीब को पसंद आती है और अमीर का मुंह बनता है
  • कांग्रेस ने देश को 19 महीने जेलख़ाना बनाया
  • मैंने तकलीफ़ के बस 50 दिन मांगे हैं: PM
admin
By admin , November 15, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.