PM का गला रुंधा, पानी पीया और कहा- ‘मेरा सबकुछ, मेरे देश का’

PM-Modi-became-emotional-in-Allahabad
यह कहते-कहते पीएम मोदी का गला भर आया, वे 30 सेकेंड के लिए चुप हो गए फिर पानी पीया और बोलना शुरू किया। पीएम मोदी जितनी देर के लिए चुप रहे, बैठक में सन्नाटा पसरा रहा, सबको यही इंतजार था कि अब वो क्या कहेंगे।

पीएम ने जब फिर बोलना शुरू किया तो कहा- ‘मेरे जीवन का पल-पल, मेरा कण-कण मेरे देश के लिए समर्पित है’। पीएम अपने विदेश दौरों और वहां मिले स्वागत का जिक्र कर रहे थे। दो इस्लामिक देशों के सम्मान का जिक्र करते हुए उनका गला भर आया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को सात सूत्रीय मंत्र दिए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आचरण और नीतियों के लिहाज से सात बिंदुओ को महत्वपूर्ण बताया है। ये सात बिंदु हैं- सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सद्भावना और संवाद।

बैठक में पीएम मोदी ने क्या कहा
* बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘संगठन बनाने वालों का लाभ हमें मिल रहा है। ‘
* सत्ता और ताकत का अहंकार नहीं करना चाहिए: मोदी
* आज देश को मजबूत बनाने की जरूरत है: मोदी
* हम ताकत दिखाने नहीं आए हैं: मोदी
* हमें देश को और मजबूत बनाना है: मोदी
* हमें अपने संस्कार दुनिया को दिखाने हैं: मोदी

admin
By admin , June 13, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.