जी-20 शिखर सम्मेलन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विश्व के अन्य नेताओं से मुलाकात की. पीएम मोदी और ओबामा की संक्षिप्त मुलाकात उस समय हुई जब वे चीन के इस पूर्वी शहर में समारोह स्थल पर एक सामूहिक फोटो खिचवाने के लिए मंच पर एकत्र हुए थे.

modi-obama_650x400_61472981345

इससे पहले दिन में शिखर सम्मेलन से इतर पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग और अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल के साथ मुलाकात की. वियतनाम से कल यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का आज शाम तक सउदी अरब के शहजादा मोहम्मद बिन सलमान से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित है.

दिल्ली रवाना होने से पहले कल प्रधानमंत्री ब्रिटेन की अपनी समकक्ष थेरेसा मे और अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री से मुलाकात करेंगे.

admin
By admin , September 6, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.