पाकिस्‍तान मौके की तलाश में रहता है : पंजाब के कोटकपुर में रैली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पंजाब चुनाव के चलते राज्‍य में प्रचार अभियान के तहत आज फरीदकोट के कोटकपुर जिले में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्‍तान मौके की तलाश में रहता है. वह हमेशा पंजाब की धरती के इस्‍तेमाल की फ़िराक़ में रहता है. अगर यहां सरकार ढीली-ढाली आ जाए तो सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि हिंदुस्‍तान को संकट के दौर से गुजरना होगा. इसलिए पंजाब में एेसी सरकार चाहिए, जो देश की सुरक्षा भी कर सके.

पीएम ने आगे कहा कि ‘किसानों को फसल बीमा योजना दी. यह योजना किसानों की भलाई है. हम चाहते हैं कि पंजाब का किसान दुग्‍ध के उत्‍पादन में भी अव्‍वल रहे. दो साल में हम लोगों को भरपूर काम करने का मौका मिला है. पंजाब को ऊंचाइयों पर ले जाने में बादल साहब ने कोई कसार नहीं छोड़ी है. 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का हमनें संकल्प लिया है’.

पीएम ने आगे कहा कि जिन लोगों ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया है, उन लोगों को कानून के हिसाब से सजा दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब की धरती पर जल्द ही इथेनॉल बनाने के कारखाने लगेंगे.

admin
By admin , January 30, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.