देश को 70 साल लूटने वालों को लौटाना पड़ेगा- नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के लोगों का प्यार बोलता है। पहले दो चरण में भारी मतदान हो चुका है और सभी अनुमान लगाने वालों ने कहा है कि भाजपा का घोड़ा बहुत तेज चल रहा है। पीएम ने कहा कि यूपी कितना बड़ा प्रदेश है, समझ लीजिए कि अगर यूपी से गरीबी चली गई तो देश से गरीबी चली जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी में इतने मेहनतकश लोग हैं, इतनी उपजाऊ जमीन है लेकिन फिर भी क्या कमी है कि यूपी से गरीबी जाने का नाम नहीं ले रही है। लोगों में कमी नहीं है, सामर्थ और पैसे की कमी नहीं है, बल्कि यहां की सरकारों की कमी है।

पीएम मोदी ने कहा कि चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस हो इन्होंने कभी इसपर नहीं सोचा कि यूपी का पूरा विकास कैसे हो इसपर नहीं सोचा। सबने अपने वोटबैंक का भला करने की कोशिश की। उत्तर प्रदेश को सपा, बसपा और कांग्रेस के चक्कर से मुक्त किए बिना उत्तर प्रदेश का भाग्य नहीं बदलेगा। पीएम ने कहा कि आपने मुझे सांसद बनाया, उत्तर प्रदेश इतनी ताकत दे गया कि देश को स्थिर सरकार मिली, यह यूपी का आशीर्वाद है कि एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना। पीएम ने कहा कि भगवान कृष्ण उत्तर प्रदेश की जमीन पर पैदा हुए और गुजरात में आकर कर्मभूमि बनाई, लेकिन मैं गुजरात में पैदा हुआ और उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लिया है, जिन्होंने मुझे गोद लिया है वह मेरा माई-बाप है, यह गोद लिया बेटा उत्तर प्रदेश का बेटा आपकी चिंता करेगा, यहां कि स्थिति को बदलना मेरा कर्तव्य बनता है और इस कर्तव्य को निभाने के लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।

पीएम के भाषण के मुख्य अंश

  • हमें विकास के लिए वोट चाहिए।
  • देश के जवान अपनी जान की बाजी लगा रहे थे और लोग सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे
  • मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिन्होंने 70 साल तक देश को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा।
  • 8 नवंबर को रात 8 बजे अच्छे-अच्छों को पता चल गया कि कोई आया है जो देश को लुटने नहीं देगा।
  • लोगों को बिजली चाहिए लेकिन आपकी सरकार नाकाम है और ये लोगों तक बिजली नहीं पहुंचा पा रही है।
  • तुम उत्तर प्रदेश में लोगों को मूर्ख बनाते हो।
  • यूपी में मुश्किल से माताएं बहनें मुश्किल में है।
  • पहली बार खाद के दाम में कमी आई है।
  • सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में किसानों की कर्ज माफी का काम मैं करवाउंगा।
  • हम सत्ता के लिए जीने मरने वाले लोग नहीं है, हम यूपी की भलाई के लिए जिंदगी लगाने वाले लोग हैं।
  • अवैध खनन की खबर छापने पर पत्रकार को धमकी  दी जाती है।
  • कोई पत्रकार सच्चाई अखबार में छाप दे तो वह जिंदा रहेगा या नहीं इसकी गारंटी नहीं।
  • अगर घुड़सवार सही हो तो घोड़ा भी सही चलता है।
  • ये कट्टे कौन बनाता है, बारूद कौन पहुंचाता है, क्या पुलिस कुछ नहीं कर सकती है।
  • यहां तो कट्टे का राज चलता है, गैरकानूनी हथियारों की फायरिंग से 3000 लोगों की हत्या की गई।
  • गैंगरेप हो और परिवार के लिए समर्पित नेता लोग जो बयानबाजी करते हैं वह आंखों से पानी निकाल देता है, मां-बहनों को अपमानित करने का काम करते हैं।
  • मैं यूपी सरकार से पूछना चाहता हूं कि आप परिवार वाले हो, परिवारवाद वाले हो, क्या आपको उत्तर प्रदेश अपना परिवार नहीं लगता है क्या।
  • हमारे देश में सबसे अधिक गैंगरेप की घटनाएं उत्तर प्रदेश में होती है।
  • अगर कोई राजनीति में उभरता है तो साल भर के भीतर उसका पत्ता साफ कर दिया जाता है।
  • हमारे देश में जो राजनीतिक हत्याएं होती हैं पूरे देश में, उनमें सबसे ज्यादा हत्याएं कहीं अगर होती है तो उस प्रदेश का नाम है उत्तर प्रदेश, अब ये काम बोलता है कि कारनामा बोलता है।
  • पुलिस कानून से चलनी चाहिए, लेकिन यूपी को ऐसी बीमारी हो गई है कि थानेदार को भी गुनाह रजिस्टर करने से पहले इलाके में सुपर सपा के नेता से पूछना पड़ता है कि यह शिकायत दर्ज करूं कि नहीं करूं।
  • ये बताइए कि पुलिस थाना होना चाहिए या सपा का कार्यालय होना चाहिए।

admin
By admin , February 20, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.