प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपनी तीन दिनों की विदेश यात्रा पर (फलस्तीन, यूएई और ओमान) के बाद स्वदेश आ गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे की चर्चा पूरे विश्व में सुर्खियों का केंद्र रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के प्रतिनिधि दल के साथ मस्कट की सुल्तान कबूस मस्जिद में जाते हुए।
आइए एक नजर डालते हैं पीएम नरेंद्र मोदी की मस्कट यात्रा की कुछ खास तस्वीरों पर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के सबसे बड़े मस्जिद सुल्तान कबूस शाही मस्जिद भी पहुंचे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां के प्रतिनिधि दल से मस्जिद के बारे में जानकारियां ली।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में अपनी सुंदरता और स्थापत्य के लिए प्रसिद्ध मस्जिद के बारे में जानने के साथ साथ मस्जिद की साज-सजावट को भी गहराई से देखा।
सुल्तान कबूस मस्जिद में एक साथ 20 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मस्कट में स्थित शिव मंदिर के दर्शन किए। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां कुछ वक्त बिताया और पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर ओमान में स्थापित शिव मंदिर को फूलों से सजाया गया था। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी जिस मंदिर में अभिषेक के लिए पहुंचे हैं वो वहां का सबसे पुराना शिव मंदिर है। इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे में दुबई के ओपेरा हाउस से आबू धाबी में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर की नींव रखी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा के दौरान रविवार को दोनों देशों के बीच टूरिज्म और मिलिट्री को-ऑपरेशन समेत आठ समझौते हुए।
ओमान के इस शाही मस्जिद के निर्माण के लिए 3 लाख टन भारतीय बलुआ पत्थर का भी इस्तेमाल हुआ है।
ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों से मिलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
दो दिवसीय ओमान दौरे के बाद मस्कट एयरपोर्ट से भारत के लिए रवाना होने से पहले विदाई अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।