प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय नेपाल दौरे पर आज (शनिवार) मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा की। मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे, पीएम नरेंद्र मोदी पशुपतिनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा की। पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने मंदिर की विजिटर बुक पर खास संदेश लिखा।
PM @narendramodi offering prayers at Muktinath temple in Nepal. pic.twitter.com/dVdE4AaHCb
— BJP (@BJP4India) May 12, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजिटर बुक में लिखा, ‘मुझे प्रसन्नता है कि एक बार फिर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में प्रार्थना करने का मौका मिला। यह मंदिर भारत और नेपाल के लोगों को साझी धार्मिक विरासत का प्रतीक है।’
Prime Minister Narendra Modi’s message in the visitors book at Pashupatinath Temple in Kathmandu #Nepal pic.twitter.com/5islFX8D01
— ANI (@ANI) May 12, 2018
मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाहर खड़े लोगों से मुलाकात की। नेपाल की जनता से यह पीएम नरेंद्र मोदी की यह मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली। आम जनता से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी सबको नमस्ते करते हुए नजर आए।
From the Muktinath Temple visit. I thank the people for their affection. pic.twitter.com/GPdJve4cSr
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2018
मुक्तिनाथ मंदिर के मुख्य दरवाजे पर जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, वहां गेट पर खड़ी महिलाओं ने हाथों में फूल लेकर उनक स्वागत किया। गेट पर भव्य स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के अंदर पहुंचे और विधिवत पूजा की। उन्होंने भगवान की मूर्ति पर फूल भी चढ़ाए। इस दौरान उनके साथ मंदिर के दो पुजारी भी मौजूद थे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन किए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जानकी माता मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की थी। जानकी माता मंदिर में पूजा के दौरान मंदिर के पुजारियों ने उन्हें मिथिलांचल की शान कही जाने वाला पाग पहनाया था।
Jai Pashupatinath! Feeling blessed after praying at the majestic Pashupatinath Temple in Kathmandu. pic.twitter.com/NI1XRXc2x9
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर एक नजर
- मुक्तिनाथ में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काठमांडू लौटेंगे और पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिह पुरी की मेजबानी में आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे।
- पीएम नरेंद्र मोदी काठमांडू मेट्रोपॉविटन सिटी की ओर से आयोजित समारोह में भी शिरकत करेंगे।