प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे के अंतिम चरण में भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब सवा पांच बजे मैक्सिको पहुंचे। यहां पर उन्होंने मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेना निएतो से मुलाकात की।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति निएतो के बीच दो वर्षों में यह तीसरी मुलाकात थी। ऐसे में जब पीएम मोदी यहां पहुंचे आप में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब मैक्सिको के राष्ट्रपति निएतो तो खुद ड्राइव करके पीएम मोदी को एक रेस्टोरेंट लेकर पहुंचे।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति निएतो ने बेहद सादगी भरे अंदाज में रेस्टोरेंट में कोने की एक टेबल पर खाना खाते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘बीन टैकोस पर बनते संबंध। राष्ट्रपति एनरिक पेना निएतो और नरेंद्र मोदी साथ खाते हुए।’