वैसे तो मेरठ के कई कलाकारों ने बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. म्यूजिक डायरेक्टर साजिद और वाजिद, नसीरुद्दीन शाह और नवाज़ुदीन सिद्दीकी सभी वेस्ट यूपी की धरती से आते हैं. इसी कड़ी में सिंगिंग के क्षेत्र में मेरठ के एक प्रतिभाशाली कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर एक वीडियो एल्बम बनाया है. इस एल्बम के गीत आजकल यू ट्यूब पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं.
पीएम मोदी और सीएम योगी पर गाया गया ये गीत यू ट्यूब पर हिट हो गया है. मेरठ के रहने वाले सिंगर नावेद खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जोड़ते हुए सबका साथ सबका विकास गाना गाया है. इस वीडियो एल्बम को जब यू ट्यूब पर नावेद ख़ान ने पोस्ट किया तो ये हिट हो गया.
ये गीत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. गीत को मेरठ के प्रख्यात कवि ईश्वर गंभीर ने लिखा है और इस गीत को आवाज़ दी है नावेद खान ने. वीडिया एडिटिंग सैम स्टीफन ने की है.
नावेद का कहना है कि ये वीडियो एल्बम इसलिए भी एकता का संदेश देता है क्योंकि ये गीत लिखा एक हिन्दू ने है, गाया एक मुस्लिम ने है और इस गीत की एडिटिंग एक ईसाई ने की है. दो दिन पहले इस गीत को नावेद ने यू ट्यूब पर अपलोड़ किया.