मेजर बेटे की खोज को PM मोदी ने किया सम्मानित

दुश्मन के खिलाफ सैन्य आपरेशन में अहम जीपीएस और कॉम्पास आधारित नेविगेशन सिस्टम के लिए सेना के एक मेजर ने हाईटेक एंड्रायड एप्लीकेशन विकसित की है।

Narendra Modi & Major Deep Pradhan

दिशा नाम की इस एंड्रायड एप्लीकेशन को हाथीबड़कलां नयागांव के मेजर दीप प्रधान ने विकसित किया है। इन्फेंट्री रेजिमेंट छह गढ़वाल के मेजर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के माहिर हैं। उनकी विकसित की गई एप्लीकेशन के सेना में ट्रायल के दौरान अच्छे नतीजे मिले हैं। इसके बाद इस साल सेना दिवस (15 जनवरी) पर इनोवेशन आफ इंडिया के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सर्टिफिकेट आफ एक्सिलेंस से सम्मानित किया है।

सेना के लिए दुश्मन पर हमला करने के लिए नेविगेशन सिस्टम बेहद महत्वपूर्ण है। अभी तक सेना कॉम्पास और जीपीएस सिस्टम को दिशा जानने के लिए इस्तेमाल करती है। दून के मेजर दीप ने जो एप्लीकेशन तैयार की है उसे बिना जीपीएस के भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

सेना ने उनकी एप्लीकेशन का फील्ड में ट्रायल किया है। 15 जनवरी आर्मी डे वाले दिन उनकी खोज के लिए नरेंद्र मोदी ने पीएम सर्टिफिकेट आफ एक्सिलेंस अवार्ड देकर सम्मानित किया।

admin
By admin , January 25, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.