प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिन के विदेश दौरे के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन बहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर यूके के विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने स्वागत किया है। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात करेंगे। ब्रिटेन में शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार देर रात ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। ब्रिटेन यात्रा पर पीएम मोदी कॉमनवेल्थ देशों (चोगम) की एक बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक भारतीयों के लिए काफी खास मानी जा रही है।
PM @narendramodi being received by UK Foreign Secretary @BorisJohnson at London airport. pic.twitter.com/ekzDTqQkSa
— PIB India (@PIB_India) April 17, 2018
लंदन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन के साथ बैठक की और कई अहम मुद्दों पर उनसे बातचीत की। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी स्वीडन पहुंचे थे और यहां उन्होंने प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ मुलाकात के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।
Prime Minister @narendramodi reached London, where he will take part in the @Commonwealth18, hold talks with PM @theresa_may and attend various programmes. He was welcomed by @BorisJohnson, UK’s Foreign Secretary. pic.twitter.com/kGGcoBYLzF
— PMO India (@PMOIndia) April 18, 2018
विज्ञान प्रदर्शनी भी देखने जाएंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन में चल रही विज्ञान प्रदर्शनी भी देखने जाएंगे जहां भारत के 5000 सालों की वैज्ञानिक उपलब्धियों और आविष्कारों को दर्शाया गया है। इस दौरान भारतीय और ब्रिटिश और भारतीय मूल के वैज्ञानिकों से भी प्रदर्शनी के दौरान पीएम मिलेंगे।
आयुर्वेदिक चिकित्सा समझौते पर होंगे दस्तखत
प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी ब्रिटेन यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आयुर्वेदिक चिकित्सा पर भी समझौते पर दस्तखत होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान और ब्रिटेन के कॉलेज ऑफ मेडिसिन के बीच अनुबंध पर मुहर लगाई जाएगी।
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात
द्विपक्षीय कार्यक्रमों की ही कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे क्रिक संस्थान में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कैंसर और मलेरिया इलाज शोध में लगे वैज्ञानिकों से भी मिलेंगे। साथ ही दोनों देशों के आला सीईओ के साथ भी बैठक करेंगे।
एक दर्जन अहम फैसलों व समझौतों पर मुहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे में करीब एक दर्जन अहम फैसलों व समझौतों पर मुहर लगने की उम्मीद है। इसमें नौस्कॉम और इनोवेट यूके, नीति आयोग और उसके ब्रिटिश समकक्ष संस्थान के बीच समझौता शामिल है। इसके अलावा ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की वापसी की प्रक्रिया निर्धारित करने पर भी सहमति अपेक्षित है।
भगोड़े अपराधियों की वापसी के संबंध में भी चर्चा की उम्मीद
द्विपक्षीय बातचीत के दौरान भारत के भगोड़े अपराधियों की वापसी के संबंध में भी चर्चा की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि वैसे तो इस मुद्दे पर दोनों मुल्क स्थापित तंत्र के जरिए बातचीत कर रहे हैं। गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू जनवरी 2018 में यूके गए थे तो इस संबंध में उनकी चर्चा हुई थी। साथ ही प्रत्यर्पण के सभी मामले निर्धारित कानूनी प्रक्रिया के आधार पर चल रहे हैं। हालांकि यदि यह मुद्दा बातचीत के दौरान उठता है तो भारत इस पर विस्तार से चर्चा करना चाहेगा।
अनोखे जनमंच से भारतीयों को करेंगे संबोधित
लंदन यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम एक अनोखे जनमंच को भी संबोधित करेंगे जहां वो दुनियाभर में फैले भारतीय समुदाय के लोगों से संवाद करेंगे। अपने विदेशी दौरों में भारतवंशियों से संवाद की परंपरा निभाने वाले पीएम मोदी का अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है जहां वो भारत के विकास और अपनी सरकार के बारे में सोशल मीडिया के जरिए आए सवालों के जवाब देंगे।
जोरशोर से हो रही हैं तैयारियां
लंदन में आज भारत की बात सबके साथ नामक इस कार्यक्रम के लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। इसका आयोजन बीजेपी की विदेश संबंधी शाखा ओवरसीज फ्रैंड्स ऑफ बीजेपी कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2015 में हुई ब्रिटेन यात्रा में लंदन के वैंबली पार्क में भारतवंशियों के बड़े कार्यक्रम को संबोधित किया था।
भारतीय समय के मुताबिक लंदन में मोदी का कार्यक्रम
मोदी मंगलवार रात 2.55 बजे लंदन पहुंचेंगे। यूके के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन उन्हें रिसीव करेंगे।
मंगलवार रात 3.05 से 3.15 बजे के बीच हीथ्रो एयरपोर्ट के रॉयल लाउन्ज में मोदी और यूके के विदेश मंत्री के बीच मुलाकात होगी।
दोपहर 1.30 से 2.30 बजे के बीच 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रेकफॉस्ट पर मोदी और यूके की पीएम थेरेसा मे के बीच मुलाकात होगी।
दोपहर 3.30 से 3.45 बजे के बीच साइन्स म्यूजियम में साइंस एग्जिबिशन का दौरा करेंगे। एग्जिबिशन में भारत की साइंस और इनोवेशन की 5000 साल की यात्रा को दिखाया गया है।
शाम दोपहर 3.45 से 4.15 बजे के बीच साइंस म्यूजियम में लिविंग ब्रिज थीम्ड रिसेप्शन होगा।
शाम 4.30 से 4.35 बजे के बीच 12 वीं सदी के लिंगायत दार्शनिक और समाज सुधारक बसवेश्वर को टेम्स नदी के किनारे उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
शाम 6 से 7.10 बजे रिसर्च लैब्स का दौरा, इंडिया यूके सीईओ फोरम की बैठक और इंडिया-यूके विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग की प्रदर्शनी देखेंगे।
रात 8.30 बजे महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगे।
रात 9.30 बजे ‘भारत की बात सबके साथ’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।
रात 12.30 बजे यूके की पीएम थेरेसा मे द्वारा कॉमनवेल्थ देशों के नेताओं के लिए आयोजित डिनर में शामिल होंगे।