karnataka me modi fan autorikshaw driver 5km yatra par 1rupye lete hai

कर्नाटक में मोदी फैन ऑटोरिक्शा ड्राइवर, 5 किलोमीटर यात्रा पर सिर्फ एक रुपये लेते है

मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर देशभर में कई आयोजन किए गए। इन सब के बीच कर्नाटक के कुंदापुर उडुपी में रहने वाले सतीश प्रभु ने इसे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन और पेशे से ऑटो रिक्शा ड्राइवर सतीश ने यात्रियों से 5 किलोमीटर सफर के लिए सिर्फ एक रुपये किराया लिया।

सतीश प्रभु ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से ऑटो चला रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि उन्होंने लोगों को ऑफर दिया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन हैं और उनके प्रधानमंत्री पद के एक साल पूरे होने पर उन्होंने यह ऑफर शुरू किया था। वह तीन साल से यह ऑफर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मोदी सरकार के पांच साल पूरे होंगे, तब तक वह यह ऑफर देंगे।

उन्होंने बताया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जब एक साल पूरा हुआ तो उन्होंने दो दिनों तक लोगों को सब्सिडाइज्ड सर्विस दो दिनों तक दी थी। जब उनके कार्यकाल के दो साल हुए तो उनकी सब्सिडाइज्ड सर्विस तीन दिनों तक चली। तीन साल पूरे होने पर चार दिनों तक और अब चौथे साल वह पांच दिनों तक सब्सिडाइज्ड सर्विस देंगे।

सतीश ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े फैन हैं। वह इस लायक नहीं हैं कि उनके लिए बहुत कुछ कर सकें। वह अपने ऑटो में एक बॉक्स लगाते हैं और लोगों से उनके सिक्के उसी में डालने को कहते हैं। अगर लोगों के पास फुटकर पैसे नहीं होते हैं तो वह अपने पास से उन्हें सिक्के देकर बॉक्स में डालने को कहते हैं।

वह ये सिक्के एकत्र करके रखे हुए हैं। वह मोदी से मिलकर उन्हें इकट्ठा किए गए ये सिक्के भेंट करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि अगली बार जब मोदी उडुपी आएं तो वह उनसे मिलें।

D Ranjan
By D Ranjan , May 29, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.