पीएम नरेंद्र मोदी के इस्राइल दौरे के दौरान लांच होगा खास ऐप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम एशियाई देश की आगामी यात्रा के दौरान इस्राइली प्रौद्योगिकी के मॉडल पर आधारित एक ऐप का प्रदर्शन किया जाएगा. यह ऐप पड़ोसी ठाणे शहर के निवासियों को प्रशासन के कार्यो में भागीदार बनायेगा. ठाणे महानगर पालिका आयुक्त संजीव जायसवाल ने बताया कि ‘डिजिठाणे’ मोबाइल ऐप्लिकेशन शहर के लोगों को निकाय प्रशासन में भागीदार बनाने और स्थानीय कारोबार को बढ़ाने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि तेल अवीव निकाय संस्था के दिशानिर्देश के मातहत इस ऐप को विकसित किया जा रहा है.

जयसवाल ने कहा कि वे उसी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं जिसने तेल अवीव को ‘दुनिया के सबसे स्मार्ट शहर ‘ का तमगा दिलाया.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल की वर्ष 2015 में इस्राइल यात्रा के बाद इस ऐप को विकसित किया गया.

मुंबई में इस्राइल के महावाणिज्य दूत डेविड अकोव ने बताया कि चार जुलाई से शुरू हो रही मोदी की तीन दिवसीय इस्राइल यात्रा के दौरान डिजिठाणे का उनके देश में प्रदर्शन किया जायेगा.

अकोव ने बताया, ”डिजिठाणे की परिकल्पना नागरिकों को सरकार के बारे में सूचना एवं उनके इलाके से संबद्ध अपडेट उपलब्ध कराती है तथा साथ में उन्हें प्रशासन के कामकाज में भागीदार भी बनाती है.’

admin
By admin , July 3, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.