दुनिया में एफडीआई घटा, भारत में 18 महीने में 39 फीसदी बढ़ा: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दुनियाभर में जब प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) घट रहा है, मगर भारत में विगत 18 महीने में 39 फीसदी से अधिक एफडीआई आया है। मोदी ने इकनॉमिक टाइम्स वैश्विक व्यापार सम्मेलन में कहा कि गत 18 महीने में देश में 39 फीसदी अधिक एफडीआई आया, जबकि वैश्विक स्तर पर एफडीआई में गिरावट दर्ज की गई है।

modiNCC1उन्होंने साथ ही कहा कि अभी वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। देश में सुधार को आम आदमी के कल्याण से जोड़े जाने को उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा कि वास्तविक सुधार वे हैं, जिनसे आम आदमी का जीवनस्तर सुधरे। मेरा लक्ष्य सुधार से बदलाव लाना है। किसी भी सुधार का सर्वाधिक लाभ गरीबों को मिलना चाहिए।

admin
By admin , January 30, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.