प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिये आज भारतीय दल को शुभकामना देते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनायें।
All the best to the athletes representing India at the Gold Coast 2018 Commonwealth Games! Our sportspersons have worked tremendously hard and the Games will be a wonderful opportunity to showcase their talent. Every Indian is cheering for our contingent. #GC2018 @GC2018
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2018
हमारे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है और ये खेल उनके लिये प्रतिभा दिखाने का अद्भुत मौका है। हर भारतीय हमारे दल की हौसला अफजाई कर रहा है।
सीरिंज विवाद के बावजूद भारतीय दल का मनोबल कम नहीं हुआ है और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे। भारत ने 220 सदस्यीय दल भेजा है और गुरुवार को पहले दिन विश्व चैम्पियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू पदक की प्रबल दावेदार होगी।