देहरादून: संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस कल, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) देहरादून में शनिवार को कमांडर कांफ्रेंस होने जा रही है. कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर शनिवार को देहरादून पहुंच रहे हैं. कांफ्रेंस में भारत के तीनों सेना प्रमुख, एनएसए अजित डोभाल और सभी कमान के चीफ देहरादून पहुंच रहे हैं.

क्या है कमांडर कांफ्रेंस

कमांडर कांफ्रेंस में देश की सभी कमान जैसे मध्य कमान, नॉर्दन कमान, सदर्न कमान के चीफ भाग लेते हैं. इस दौरान भारत के तीनों सैन्य प्रमुख भी मौजूद रहे हैं. कांफ्रेंस में प्रधानमन्त्री और रक्षामंत्री मौजूद रहते हैं. शनिवार सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) देहरादून में कमांडर्स कांफ्रेंस का आयोजन होगा.

कांफ्रेंस का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

शुक्रवार दोपहर तीनों सेना प्रमुख देहरादून पहुंचेंगे. इसके बाद एनएसए अजित डोभाल भी शुक्रवार शाम साढ़े 4 बजे ही जोलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून में राजपुर रोड स्थित मधुवन होटल पहुंचेंगे. शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे. पीएम मोदी और रक्षामंत्री पर्रिकर शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे कमांडर कांफ्रेंस में भाग लेने आईएमए पहुंचेंगे. शनिवार सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) देहरादून में कमांडर्स कांफ्रेंस का आयोजन होगा.

admin
By admin , January 20, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.