cm shivraj singh chouhan ne pm narendra modi ko bataya super human

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया सुपर ह्यूमन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुपर ह्युमन बताया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बराबरी कोई नहीं कर सकता। ना ही उनके काम की तुलना किसी से की जा सकती है। वह जितनी मेहनत कर लेते हैं, उतनी मेहनत करना हर किसी के बस की नहीं। वह तो सुपर ह्यूमन हैं, महामानव हैं।

भोपाल में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बातें कही। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र की राजनीति में जाने की संभावनाओं को भी खारिज किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं तो उन्होंने कहा कि वे वह एमपी की राजनीति में खुश हैं और इससे आगे की नहीं सोचते। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मेरी सांसे सिर्फ मध्यप्रदेश के लिए ही चलेगी। मेरा और मध्यप्रदेश का रिश्ता पानी और मछली की तरह है। पानी के बिना मछली जीवित नहीं रह सकती, ठीक उसी तरह मैं भी मध्यप्रदेश से अलग नहीं रह सकता।’

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने प्रदेश में बिजली, सड़क और पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं को पूरा किया है। महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरु की हैं। किसानों के हित में बड़े फैसले लिए हैं। हमनें जो वादे किए उन्हें पूरा किया।’ शिवराज ने कहा, ‘जनता की उम्मीदों पर सरकार खरा उतरी है और हमे यह विश्वास है कि राज्य की जनता हमारे काम से खुश है और इस बार भी जनता बीजेपी को ही चुनेगी।’

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , February 27, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.