भारत के ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी समेत सचिन, सहवाग ने इस अंदाज में दी बधाई

रविवार को चेन्‍नई के एम चिन्नास्वामी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया. पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर भारत लगातार दूसरी बार ब्लाइंड टी 20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन बनाए थे. भारत सिर्फ एक विकेट गवां कर विजय लक्ष्य पर पहुँच गया. पाकिस्तान के तरफ से बदर मुनीर ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली, जबकि भारत की तरफ से  सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयरमैयाह 99 पर नाबाद रहे. भारत की इस कामयाबी ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर समेत बड़े क्रिकेटरों का दिल जीत लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ”खुशी है कि भारत ब्लाइंड टी -20 विश्व कप जीता. टीम को बधाई. भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है.”
 

सचिन तेंदुलकर ने ब्लाइंड क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए लिखा, ”कुछ भी नामुमकिन नहीं और टीम इंडिया ने एक बार फिर BlindWorldT20 जीतकर यह साबित कर दिया है! बहुत खूब.”

वीरेंद्र सहवाग ने ब्लाइंड टीम को बधाई देते हुए लिखा, ”ब्लाइंड टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए हमारे #OtherMenInBlue को बधाई. वे एक अरब लोगों के लिए मुस्कान लाए हैं.”

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, ” # BlindWorldT20 जीतने पर भारत को बहुत बधाई. आंखों के बिना, लेकिन दृष्टि के बिना नहीं. बहुत गर्व है.”

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, ” # BlindWorldT20 जीतने पर भारतीय टीम को बधाई. आप सभी ने हमको गर्वित किया है. ऐसे प्रदर्शन करते रहो.”

admin
By admin , February 13, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.