bharat or netherlands ke beech kai samjhauto par hastaakshar

भारत और नीदरलैंड्स के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर, मोदी और रट ने संयुक्त बयान जारी किया

अपनी दो दिन की यात्रा पर भारत आए नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक साझा बयान भी जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रट और उनके साथ आए डेलीगेशन का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्होंने नीदरलैंड्स को इंटरनेशनल सोलर अलायंस में शामिल होने के लिए आग्रह किया था और उन्हें खुशी है कि नीदरलैंड्स अब इंटरनेशनल सोलर अलायंस का सदस्य बन गया है। रट गुरुवार को ही दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि कृषि और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र भारत लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं और नीदरलैंड्स को इन दोनों क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए कहा कि बारामती में पहला इंडो-डच सब्जी उत्कृष्टता केंद्र खुल गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि साल 2015 के बाद उनकी नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रट के साथ ये तीसरी मुलाकात है। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मसलों के साथ-साथ दोनों देशों के बीच रिश्तों पर बात की है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों कई अहम मुद्दों पर साझा प्रयासों से काम कर रहे हैं, जिन्हें वक्त के साथ और मजबूती दी जाएगी। नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट ने कहा है कि कई भारतीय कंपनियां उनके देश में काम कर रही हैं और विकास में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में वो भारत के साथ और बेहतर संबंधों की उम्मीद करते हैं।

नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट ने भी मोदी को धन्यवाद दिया और अपने स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। मार्क रट ने कहा कि कई भारतीय कंपनियां नीदरलैंड के समाज को अधिक सफल और लचीला समाज बनाने में मदद कर रही हैं।


इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मार्क का स्‍वागत किया। दोनों नेता पहली बार पिछले वर्ष जून में मिले थे और उस मुलाकात के एक वर्ष पूरा होने के पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मार्क एक बार फिर से मिल रहे हैं। मार्क ने पिछले वर्ष नरेंद्र मोदी को एक साइकिल गिफ्ट की थी। डच पीएम मार्क रट के साथ अब तक का सबसे बड़ा डेलीगेशन भारत आया है। मार्क ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि भारत और नीदरलैंड्स के रिश्‍ते पिछले सात वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी भाषा में ही उन्‍हें जवाब दिया।

D Ranjan
By D Ranjan , May 24, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.