भगवान जगन्नाथ की 139वीं रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पीएम मोदी ने दी बधाई

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली। परम्परा के मुताबिक मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने ‘पहिंदविधी’ करके जगन्नाथ भगवान की 139 वीं रथयात्रा को सुबह सात बजे प्रस्थान करवाया। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भैया बलराम के रथों के साथ ही बड़ा जनसैलाब उमड़ा।

ahemdabad-rath-yatra-amit-shah101 ट्रकों पर भारतीय संस्कृति की झांकियां
पूरी यात्रा में सबसे आगे गजराज, उनके पीछे 101 ट्रकों पर भारतीय संस्कृति की झांकियां और भजन मंडलियों ने धार्मिक समां बांधा। रथों पर भगवान के दर्शन के लिए लोग उमड़े तो हजारों किलो प्रसाद भी भरपूर बंटा। रथयात्रा के दिन की शुरुआत अमित शाह ने की। सुबह की मंगला आरती भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रसाद भिजवाया। मोदी ने ट्वीट करके रथयात्रा की बधाई भी दी।

rath-yatra-ahemdabad

admin
By admin , July 7, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.