देश बदल रहा, कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा : सहारनपुर में पीएम मोदी की कही खास बातें

केंद्र में बीजेपी नीत एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मैं उत्तर प्रदेश वाला हूं। उत्तर प्रदेश का सांसद हूं और उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते आप सबका आर्शीवाद प्राप्‍त करने का मेरा स्‍वाभाविक मन करता है। मैंने लाल किले से कहा था, मैं प्रधान सेवक के रूप में सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा करने का निरंतर प्रयास करता रहा हूं।’ जानें नरेंद्र मोदी की कही 10 प्रमुख बातें…

PM modi in saharanpur

  1. मैं युवा पीढ़ी का आभारी हूं। उन्‍होंने स्‍वच्‍छता अभियान को अपना अभियान बना लिया है। स्‍वच्‍छता का अभियान अमीरों के लिए नहीं, गरीबों के लिए है।
  2. सरकार के पल-पल का हिसाब होना चाहिए। सरकार जनता की भलाई के लिए होती है।
  3. जब तक समाज की सभी बेटियां ताकतवर नहीं होंगी, तब तक मेरी भारत माता ताकतवर नहीं होगी।
  4. मेरे अनुरोध पर देश के एक करोड़ से ज्‍यादा परिवारों ने रसोई गैस की सब्सिडी छोड़ दी। मैंने भी फैसला किया कि आने वाले तीन साल में पांच करोड़ गरीब परिवारों, जिनके यहां लकड़ी का चूल्‍हा जलता है, उन्‍हें गैस का कनेक्‍शन दिया जाए।
  5. अगर किसानों को पानी मिल जाए तो वह मिट्टी में से सोना पैदा कर सकता है।
  6. देश बदल रहा है, लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा।
  7. कोई भी गरीब मां-बाप नहीं चाहता कि उसकी संतान को विरासत में गरीबी मिले।
  8. जनता ने दो साल में भली-भांति हमारे कामकाज को परखा है।
  9. अब डॉक्टरों के रिटायर होने की उम्र 65 साल होगी : पीएम मोदी
  10. गरीब की ताकत कैसे बढ़ाई जाती है, ये हमने करके दिखाया, स्वच्छता का अभियान गरीबों के लिए है : पीएम मोदी
admin
By admin , May 27, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.