प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरान होने के उपलक्ष्य में पार्टी मेगा इवेंट करने जा रही है। इस इवेंट में 45 केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एक दर्जन वरिष्ठ नेता वह 29 जिलों के पार्टी प्रतिनिधि उत्तर प्रदेस में जमा होने जा रहे हैं।
26 मई को सहरानपुर में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरु हो गयी है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी सहारनपुर को अपने कार्यक्रम का मुख्य स्थल बना रही है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण से संबोधित करेंगे। एक हफ्ते चलने वाले इस कार्यक्रम को विकास पर्व का नाम दिया गया है।
सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य लोगों तक सरकार के काम को पहुंचाना है।
सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य लोगों तक सरकार के काम को पहुंचाना है।