‘नमो ऐप’ के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अजेय भारत, अटल भाजपा, यह हम सब की प्रेरणा का बिंदु है। हमारे कार्यकताओं की मेहनत, सामर्थ्य, पुरुषार्थ और संकल्प के कारण ही आज हमें इस मुकाम पर पहुंचे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘जड़ जितनी मजबूत होती है पेड उतना ही फलदाई और ताकतवर होता है’। मेरे लिए ये सौभाग्य का विषय है कि आज भारतीय जनता पार्टी की जड़ को सींचकर उसे एक घने वृक्ष रुपी पार्टी बनाने वाले ऐसे अनेक कार्यकताओं से बात करने का मौका मिला है।
Watch LIVE: PM @narendramodi‘s interaction with BJP Karyakartas from five Lok Sabha seats. #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/mg3C35v0EE
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
‘जड़ जितनी मजबूत होती है पेड उतना ही फलदाई और ताकतवर होता है’। मेरे लिए ये सौभाग्य का विषय है कि आज भारतीय जनता पार्टी की जड़ को सींचकर उसे एक घने वृक्ष रुपी पार्टी बनाने वाले ऐसे अनेक कार्यकताओं से बात करने का मौका मिला है: प्रधानमंत्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा संदेश साफ है कि अब तक की विजय यात्रा ने सिद्ध कर दिया कि हमारी ताकत का मंत्र है ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’। उन्होंने कहा कि भाजपा में नाम से नहीं काम से नेतृत्व तय होता है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता को संगठन के शीर्ष के नेतृत्व की जिम्मेदारी को सौंपने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है, चाहे वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो या अलग अलग राज्यों में हमारे मुख्यमंत्री हो।
हमारी विजय यात्रा का मूल और सबसे बड़ी ताकत है ‘मेरा बूथ – सबसे मजबूत’ l ये मेरा सौभाग्य है कि आज भाजपा की जड़ को सींच कर, एक घने वृक्ष रूपी पार्टी बनाने में योगदान देने वाले, इसे अपने पसीने से सींचने वाले आप सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत का मौका मिला है: पीएम #MeraBoothSabseMazboot pic.twitter.com/lboctIRqnp
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
भाजपा में नाम से नहीं काम से नेतृत्व तय होता है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता को संगठन के शीर्ष के नेतृत्व की जिम्मेदारी को सौंपने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है, चाहे वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो या अलग अलग राज्यों में हमारे मुख्यमंत्री हो: पीएम #MeraBoothSabseMazboot pic.twitter.com/BXPZDqFedv
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि इन सभी ने बूथ स्तर से कार्य करना शुरू किया है। यहां कोई व्यक्ति स्थायी नहीं है, आज जहां मैं हूं कल कोई और होगा और यही भारतीय जनता पार्टी की लोकतंत्र की उसी के कारण है, पदभार ये व्यवस्था है, कार्यभार ये ज़िम्मेवारी है। पदभार बदल सकता है लेकिन माँ भारती को समर्पित हम कार्यकताओं को कार्यभार से कभी मुक्ति नहीं मिल सकती है।
इन सभी ने बूथ स्तर से कार्य करना शुरू किया है। यहाँ कोई व्यक्ति स्थायी नहीं है, आज जहाँ मैं हूँ कल कोई और होगा और यही भारतीय जनता पार्टी की लोकतंत्र की उसी के कारण है: प्रधानमंत्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/rG2NawgNST pic.twitter.com/MCzIspnQ2j
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
पदभार ये व्यवस्था है, कार्यभार ये ज़िम्मेवारी है। पदभार बदल सकता है लेकिन माँ भारती को समर्पित हम कार्यकताओं को कार्यभार से कभी मुक्ति नहीं मिल सकती है: प्रधानमंत्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/rG2NawgNST
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई बार तो मुझे कांग्रेस के अनेक पुराने कार्यकर्ताओं पर, जिन्होंने संघर्ष किया है, ज़मीन पर काम किया है, उनके प्रति संवेदना का भाव आता है। उनका संघर्ष, उनका सामर्थ्य सिर्फ एक परिवार के काम ही आ रहा है। एक से एक समर्थ लोग परिवार के विकास की भेंट चढ़ गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ नारे गढ़ती नहीं उन्हें धरातल की वास्तविकता तक ले जाती है। सबका साथ-सबका विकास- हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक मंत्र की तरह पवित्र लक्ष्य है।
कई बार तो मुझे कांग्रेस के अनेक पुराने कार्यकर्ताओं पर, जिन्होंने संघर्ष किया है, ज़मीन पर काम किया है, उनके प्रति संवेदना का भाव आता है। उनका संघर्ष, उनका सामर्थ्य सिर्फ एक परिवार के काम ही आ रहा है। एक से एक समर्थ लोग परिवार के विकास की भेंट चढ़ गए हैं: पीएम pic.twitter.com/Fpjq37kyNv
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
भाजपा सरकार सिर्फ नारे गढ़ती नहीं उन्हें धरातल की वास्तविकता तक ले जाती है। सबका साथ-सबका विकास- हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक मंत्र की तरह पवित्र लक्ष्य है: प्रधानमंत्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/rG2NawgNST
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने योजनाओं के बारे में कहा कि सौभाग्य योजना से बिजली रामेश्वर के घर में भी पहुंच रही है तो रहमान, रतिंदर और रॉबर्ट के घर का अंधेरा भी छट रहा है। उज्जवला के तहत जो 5 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है तो उसमें सरिता भी है, सबीना भी और कोई सोफिया भी। मुद्रा योजना के तहत 13 करोड़ से अधिक लोन पाने वाले भाई-बहन हर जाति, पंथ और संप्रदाय से हैं।
सौभाग्य योजना से बिजली रामेश्वर के घर में भी पहुंच रही है तो रहमान, रतिंदर और रॉबर्ट के घर का अंधेरा भी छट रहा है: प्रधानमंत्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/rG2NawgNST pic.twitter.com/tCAVMeLBMh
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
उज्जवला के तहत जो 5 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है तो उसमें सरिता भी है, सबीना भी और कोई सोफिया भी: प्रधानमंत्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/rG2NawyoKr
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
देश के नए बन रहे आधुनिक एक्सप्रेसवे, साफ-स्वच्छ रेलवे स्टेशनों और अनेक शहरों में बन रही मेट्रो में कोई जाति या पंथ पूछकर एंट्री नहीं होगी। हमारे कार्यकताओं की मेहनत, सामर्थ्य, पुरुषार्थ और संकल्प के कारण ही आज हमें इस मुकाम पर पहुंचे है।
देश के नए बन रहे आधुनिक एक्सप्रेसवे, साफ-स्वच्छ रेलवे स्टेशनों और अनेक शहरों में बन रही मेट्रो में कोई जाति या पंथ पूछकर एंट्री नहीं होगी: प्रधानमंत्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/rG2NawgNST
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
हमारे कार्यकताओं की मेहनत, सामर्थ्य, पुरुषार्थ और संकल्प के कारण ही आज हमें इस मुकाम पर पहुंचे है : प्रधानमंत्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/rG2NawgNST
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दलों को जोड़ रहें है और हम सवा सौ करोड़ दिलों को जोड़ रहे है। इस गठजोड़ में नीति अस्पष्ट है, नेतृत्व में भ्रम है और नीयत भ्रष्ट है। महागठबंधन गांठों का बंधन नहीं है ये अपनी कमज़ोरियों को छिपाने के लिए कूच अवसरवादी लोगों का गठजोड़ है।
वो दलों को जोड़ रहें है और हम सवा सौ करोड़ दिलों को जोड़ रहे है। इस गठजोड़ में नीति अस्पष्ट है, नेतृत्व में भ्रम है और नीयत भ्रष्ट है: प्रधानमंत्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/rG2NawgNST
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
महागठबंधन गाँठों का बंधन नहीं है ये अपनी कमज़ोरियों को छिपाने के लिए कूच अवसरवादी लोगों का गठजोड़ है : प्रधानमंत्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/rG2NawgNST pic.twitter.com/cQ45KYvVA8
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते चार वर्षों ने कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खोल दी है। पहले जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता, फैसले लेने की अक्षमता, भ्रष्टाचार के कारण बाहर का रास्ता दिखाया और जब विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर आया तो वहां भी वो फेल हो गए।
बीते चार वर्षों ने कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खोल दी है। पहले जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता, फैसले लेने की अक्षमता, भ्रष्टाचार के कारण बाहर का रास्ता दिखाया और जब विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर आया तो वहां भी वो फेल हो गए: पीएम #MeraBoothSabseMazboot pic.twitter.com/zY3LBUrZ03
— BJP (@BJP4India) September 13, 2018