प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिन्त से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों देशो के नेताओं ने नेपाल की राजधानी काठमांडो में ‘बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल’ (बिम्स्टेक) के चौथे शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘दोनों नेताओं की बताचीत विकास सहयोग, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर केंद्रित थी।’
Met President Win Myint of Myanmar. Our discussions were centred around enhancing cooperation in trade, energy and several other sectors. pic.twitter.com/4aN2ahv6Q6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2018
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिम्स्टेक के अन्य नेताओं ने अनौपचारिक तरीके से लीडर्स रिट्रीट में यहां मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज सुबह काठमांडो में नेताओं के रिट्रीट के दौरान बिम्स्टेक को मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ और काफी अच्छी चर्चा हुई। ‘
बिम्स्टेक क्षेत्रीय देशों का एक समूह है। भारत, बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल इसके सदस्य देश हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सीरीसेना से मुलाकात की थी।