दिनांक 22 अगस्त 2018 को रावी नदी माधोपुर जिला पठानकोट में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश रावी नदी में विसर्जन के लिए हवाई मार्ग से दिल्ली से अमृतसर एवं पठानकोट में पुहंची।
अस्थियां विसर्जन के दौरान मोदी फ़ॉर पीएम संगठन से लायन इंजीनियर अमित भूरी (राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम मेंबर), ऐब कोर कमेटी मेंबर पंजाब की अध्य्क्षता में श्री संकेत शर्मा, श्री सुधीर महाजन एवं मोदी फ़ॉर पीएम पंजाब पठानकोट जिला इकाई से कॉर्पोरेटर श्री विशाल बदन जी पहुंचे।
स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थी विसर्जन नॉमिनेटेड बीजेपी जिला गुरदासपुर के श्री स्वर्ण सलारिया जी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान बीजेपी जिला कार्यकारिणी से पूर्व एमपी श्री मोहन लाल, श्री अनिल राम पाल जिला अध्यक्ष, श्री राज कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, श्री अनिल वासुदेवा, मेयर पठानकोट अनिल एवं सुजानपुर बीजेपी कार्यकरणी से पुर्व डिप्टी स्पीकर विधानसभा पंजाब तथा वर्तमान विधायक श्री दिनेश सिंह बब्बू, म्युनिसिपल कमेटी सुजानपुर प्रधान श्री रूप लाल तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।