Pm modi kal lucknow ne karenge kai yojanao ka lokarpan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लखनऊ में करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे। यहां वो 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। राजधानी में शुक्रवार, 27 जुलाई से स्मार्ट सिटी, अमृत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू होने जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, इसमें देशभर के स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित 100 शहरों के मेयर व अफसर शामिल होंगे।

इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को प्रदेश की 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यशाला के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अलग-अलग पैनल डिस्कशन एक-साथ चलेंगे। इसमें देशभर से आए अधिकारी अपने-अपने यहां के अच्छे प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे। इस कार्यशाला में करीब 1400 से अधिक मेहमान आ रहे हैं। कार्यशाला के अंतिम दिन 28 जुलाई को प्रधानमंत्री शामिल होंगे. वो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को धनराशि वितरित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीधी बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन योजनाओं में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी करेंगे। स्मार्ट सिटी में भी अच्छा काम करने वाले तीन शहरों के अफसरों को भी सम्मानित करेंगे।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , July 27, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.