हमें एक ही मूलमंत्र लेकर आगे चलना है… विकास, विकास, विकास : पीएम नरेंद्र मोदी

भाजपा की दो दिवसीय राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिए मार्गदर्शन भाषण में कहा कि ‘हमें एक ही मूलमंत्र लेकर आगे चलना है विकास.. विकास.. विकास। यही हमारे देश की सभी समस्‍याओं का समाधान है। इसी दिशा में हम काम कर रहे हैं और विकास का चक्‍का भी तेजी से चल रहा है।’

bjp national executive meet

बैठक समापन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर पीएम द्वारा दिए गए भाषण से अवगत कराया। राजनाथ ने बताया कि पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा ‘हमें अपने संगठन को वट वृक्ष के रूप में विकसित करना है। वट वृक्ष चिरस्‍थायी होता है। उसकी जड़ें गहरी होती हैं। शाखाएं लोगों को साया प्रदान करती हैं… शीतलता देती हैं। ऐसा संगठन का स्‍वरूप होना चाहिए।’

प्रधानमंत्री ने अपने नेताओं को हर मुद्दे पर बयानबाजी न करने को लेकर भी चेताया और कहा कि मुद्दों पर पार्टी के मत को स्‍पष्‍ट करने के लिए एक अलग विभाग है।

पीएम ने साथ ही कहा कि ‘हमारी सरकार के अभी तक के कार्यकाल में आज तक सरकार पर भ्रष्‍टाचार का आरोप नहीं लगा। केवल आर्थिक भ्रष्‍टाचार ही नहीं, बल्कि कोई राजनीतिक आरोप भी नहीं लगा।’

admin
By admin , March 21, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.