प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से नमो एप के जरिए सीधा संवाद कर रहे हैं। मंगलवार को इसी कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारा लक्ष्य साल 2022 तक सभी को अपना घर देना है, और जो आपका सपना है वही मेरा सपना है।
LIVE: PM Shri @narendramodi interacting with Pradhan Mantri Awas Yojana beneficiaries across the nation. #AwasKiBaatPMKeSaath https://t.co/xhSbDwboAc
— BJP (@BJP4India) June 5, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गांव में तीन करोड़ और शहरों में एक करोड़ नए घर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि जब एक व्यक्ति को उसका अपना घर मिलता है तो काफी खुशी मिलती है। सरकार नई तकनीक के साथ घरों का निर्माण कर रही है, जिससे कम बजट में अच्छा और सुरक्षित घर लोगों को मिल पाएगा।
PM Awas Yojana transforming millions of lives. #AwasKiBaatPMKeSaath pic.twitter.com/hwFvdbFyr0
— BJP (@BJP4India) June 5, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार मिशन मोड में काम रही है, पहले एक घर बनाने के लिए 18 महीने का समय तय होता था। लेकिन अब हमने ये समय 12 महीने कर दिया है, जिससे घर बनने में तेजी आ रही है। सरकार की कोशिश है कि बिचौलियों को बीच में से हटाया जाए और सीधा लाभ आम इंसान को दिया जाए।
हमने तय किया है साल 2022 तक ग्रामीण क्षेत्र में 3 करोड़ और शहरी क्षेत्र में 1 करोड़ घरों का निर्माण करेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
The NDA Government is giving great importance to the housing sector. We are working towards ensuring that every Indian owns a home by 2022, when India marks 75 years of Independence: PM Narendra Modi in an interaction with beneficiaries of the Pradhan Mantri Awas Yojana pic.twitter.com/xqae8bssdo
— ANI (@ANI) June 5, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने इस योजना का उपयोग राजनीतिक रूप से किया, जिसकी वजह से आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। हमारी सरकार ने अब मिशन मोड में सीधे लोगों को लाभ देना शुरू किया है।
हमारी सरकार ने पिछले चार वर्ष में 1 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया है जो पिछली सरकार से 328% से अधिक वृद्धि है: पीएम https://t.co/RmsHIhQhas #AwasKiBaatPMKeSaath pic.twitter.com/f3htXjgLWB
— BJP (@BJP4India) June 5, 2018
उन्होंने आंकड़े दिखाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने यूपीए सरकार से कई ज्यादा मकान लोगों के लिए बनाए। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने पिछले चार वर्ष में 1 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया है जो पिछली सरकार से 328% से अधिक ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहले 70 से 75 हज़ार रुपये की सहायता दी जाती थी जिसको अब हमने बढ़ा करके अब 1.30 लाख रुपये कर दिया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहले 70 से 75 हज़ार रुपये की सहायता दी जाती था जिसको अब हमने बढ़ा करके अब 1.30 लाख रुपये कर दिया है : पीएम @narendramodi #AwasKiBaatPMKeSaath pic.twitter.com/MoX8o0ZSsI
— BJP (@BJP4India) June 5, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में लाभार्थियों का चयन राजनीतिक तरीके से किया जाता था, लेकिन हमने इसके लिए एक सिस्टम बनाया। जिसकी वजह से हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार अपना घर बन जाए तो लोगों की सोच बदलती है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी नमो ऐप के जरिए उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया समेत कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर चुके हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए ही बात की थी।