आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने दिल्ली से भारत और नेपाल के बीच पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की सप्लाई वाली पाइपलाइन का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा नेपाली पीएम ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेपाल आने का इनवाइट भी दिया है। नेपाल के पीएम ओली शुक्रवार को भारत आए हैं और रविवार शाम को वह काठमांडू वापस लौट जाएंगे। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की ओर से एक ज्वॉइन्ट स्टेटमेंट भी जारी किया गया। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का राष्ट्रपति भवन में राजकीय स्वागत किया गया था।
PM @narendramodi with Prime Minister of Nepal Shri K.P. Sharma Oli during the remote inauguration of Development Projects & issue of Press Statement at Hyderabad House today pic.twitter.com/6P17CyqKYY
— PIB India (@PIB_India) April 7, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि नेपाल के विकास के लिए भारत की ओर से किए गए योगदान का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि नेपाली पीएम ओली को इस बात का भरोसा दिलाया गया है कि यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी कि नेपाल के साथ मिलकर भारत रेलवे और नदियों के रास्तों में सुधार का मकसद रखता है।
There is a long history of India’s contribution towards Nepal’s development, I have assured PM Oli that this will continue in future: PM Modi pic.twitter.com/T41plZQbtx
— ANI (@ANI) April 7, 2018
पीएम ओली के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों देशों को आपस में जोड़ने वाले प्रोजेक्ट्स को भी रिव्यू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुरक्षा की जब बात होती है तो नेपाल और भारत के रिश्ते काफी मजबूत हैं और दोनों देश इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि ओपेन बॉर्डर्स का दुरुप्रयोग होने से रोका जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी और ओली की मुलाकात के दौरान भारत और काठमांडू तक जाने वाली नई रेलवे लाइन पर भी चर्चा हुई है।
We have agreed to work towards a new railway line to connect Kathmandu (Nepal) with India: PM Modi pic.twitter.com/Yzs4CF3sql
— ANI (@ANI) April 7, 2018
वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि नेपाल, भारत के साथ अपने रिश्तों को खासी अहमियत देता है। दोनों देशों का एक पुराना इतिहास है और दोनों देशों के पास एक-दूसरे को देने के लिए काफी कुछ है। ओली ने मीडिया को जानकारी दी कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द से जल्द नेपाल का दौरा करने के लिए इनवाइट किया है। ओली को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही नेपाल का दौरा करेंगे।ओली के मुताबिक उनके लिए दोस्ती सबसे अहम है और वह भारत से पहले दोस्ती की उम्मीद करते हैं क्योंकि बाकी समझौते और बाकी बातें इससे ही जुड़ी हैं।
I invited PM Modi to pay a visit to Nepal at the earliest convenient time, I am hopeful that the visit will take place soon: Nepal Prime Minister KP Oli pic.twitter.com/Nzjg5IJLRV
— ANI (@ANI) April 7, 2018