nepal ke pm oli or pm narendra modi ke beech hui dvipakshiey vaarta

नेपाल के पीएम ओली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने दिल्‍ली से भारत और नेपाल के बीच पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स की सप्‍लाई वाली पाइपलाइन का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा नेपाली पीएम ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेपाल आने का इनवाइट भी दिया है। नेपाल के पीएम ओली शुक्रवार को भारत आए हैं और रविवार शाम को वह काठमांडू वापस लौट जाएंगे। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की ओर से एक ज्‍वॉइन्‍ट स्‍टेटमेंट भी जारी किया गया। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का राष्‍ट्रपति भवन में राजकीय स्‍वागत किया गया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि नेपाल के विकास के लिए भारत की ओर से किए गए योगदान का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्‍होंने कहा कि नेपाली पीएम ओली को इस बात का भरोसा दिलाया गया है कि यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी कि नेपाल के साथ मिलकर भारत रेलवे और नदियों के रास्‍तों में सुधार का मकसद रखता है।


पीएम ओली के साथ मुलाकात के दौरान उन्‍होंने दोनों देशों को आपस में जोड़ने वाले प्रोजेक्‍ट्स को भी रिव्‍यू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुरक्षा की जब बात होती है तो नेपाल और भारत के रिश्‍ते काफी मजबूत हैं और दोनों देश इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि ओपेन बॉर्डर्स का दुरुप्रयोग होने से रोका जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी और ओली की मुलाकात के दौरान भारत और काठमांडू तक जाने वाली नई रेलवे लाइन पर भी चर्चा हुई है।


वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि नेपाल, भारत के साथ अपने रिश्‍तों को खासी अहमियत देता है। दोनों देशों का एक पुराना इतिहास है और दोनों देशों के पास एक-दूसरे को देने के लिए काफी कुछ है। ओली ने मीडिया को जानकारी दी कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्‍द से जल्‍द नेपाल का दौरा करने के लिए इनवाइट किया है। ओली को उम्‍मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्‍द ही नेपाल का दौरा करेंगे।ओली के मुताबिक उनके लिए दोस्‍ती सबसे अहम है और वह भारत से पहले दोस्‍ती की उम्‍मीद करते हैं क्‍योंकि बाकी समझौते और बाकी बातें इससे ही जुड़ी हैं।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , April 7, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.