प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिग्गज समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर नमन किया। साथ ही जमीनी स्तर की राजनीति के लिए उन्हें अनुकरणीय बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया 20वीं सदी के भारत की सबसे उत्कृष्ठ शख्सियतों में एक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्ठता को जमीनी स्तर की राजनीति से जोड़ा जो अनुकरणीय है। उन्होंने कहा, ‘उनके समृद्ध विचार सामाजिक राजनीतिक परिचर्चा को आकार देना जारी रखेंगे। मैं डॉ. लोहिया को उनके जन्मदिवस पर नमन करता हूं।’
Dr. Ram Manohar Lohia is one of the most remarkable personalities of 20th century India. He combined scholarly zeal with a penchant for grassroot level politics. His rich thoughts continue to shape socio-political discourse. I bow to Dr. Lohia on his Jayanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘डा. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।’ उन्होंने कहा कि डा. लोहिया ने एक न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और समतामूलक समाज की स्थापना के लिये अपना जीवन अर्पित कर दिया।
डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। डॉ. लोहिया ने एक न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और समता-मूलक समाज की स्थापना के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया। जन-कल्याण के प्रति संवेदनशील शासन के लिए वे अभी भी प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं- राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 23, 2018
कोविंद ने कहा, ‘‘जन कल्याण की खातिर संवेदनशील शासन के लिये डा. लोहिया आज भी प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।’
उल्लेखनीय है कि दिग्गज समाजवादी नेता एवं चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को अकबरपुर में हुआ था