pm modi ne iraq ke mosul me mare gaye bhartiyo ki maut par jataya shok

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इराक के मोसुल में मारे गए भारतीयों की मौत पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों के परिवार के साथ सभी भारतीय एकजुट होकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विदेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोसुल में भारतीय की मौत की खबर मिलने के बाद ट्विट किया। ‘‘प्रत्येक भारतीय उन लोगों के साथ दुख में शामिल है जिन्होंने मोसुल में अपने प्रियजन को खो दिया। हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुट हैं और मोसुल में भारतीयों के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं।’’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विदेश मंत्रालय और खासतौर पर मेरी सहकर्मी सुषमा स्वराज जी और जनरल वी के सिंह जी ने मोसुल में इन भारतीयों का पता लगाने और उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया था।’’ उन्होंने कहा कि सरकार‘‘ विदेश में हमारे भाई- बहनों की सुरक्षा’’ सुनिश्चित करने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


हमारी सरकार विदेश में काम कर रहे अपने नागरिकों की सुराक्षा को लेकर शुरू से ही प्रतिबद्ध रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में मोसुल में कार्यरत 38 भारतीयों की मौत की खबर की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इन सभी लोगों के शवों को जल्द ही भारत लाने की कोशिशों में जुटी है। उन्होंने बताया कि सभी भारतीयों की पहचान डीएनए के आधार पर की गई है।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , March 20, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.