Up invester summit pm narendra modi ka bundelkhand ko tohpha

यूपी इन्वेस्टर्स समिट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुंदेलखंड को तोहफा, २० हजार करोड़ का डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के मंच से बुंदेलखंड के लिए एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड में 20 हजार करोड़ रुपये का इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाये जाने की घोषणा की है। यूपी के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक बुंदेलखंड के लिए प्रस्तावित इस योजना से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होने की उम्मीद है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट में प्रस्तावित दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में से एक बुंदेलखंड इलाके में प्रस्तावित है। इसमें 20000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित किया। तमाम उद्यमियों की मौजूदगी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब परिवर्तन होता है तो वह प्रत्यक्ष रूप से दिखता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि में प्रदेश की सरकार, यहां की ब्यूरोक्रेसी और यहां कि जनता को बधाई देता हूं कि वह इतने कम समय में प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा सके हैं।

अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की सरकार ने इस साल पेश हुए बजट में देश भर में दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण करने का प्रस्ताव रखा था। जिसमें से एक का निर्माण उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में किया जाएगा। इस योजना में आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट तक एक डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसमें 20 हजार करोड़ का निवेश होगा और इससे ढाई लाख लोगो के लिए रोजगार पैदा होंगे।

इससे पूर्व अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की स्थितियों में उत्तर प्रदेश में आम आदमी का रहना ही दूभर हो रहा था तो ऐसे में उद्योगों की स्थितियां भी समझी जा सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब समय बदल गया है और उत्तर प्रदेश में वह स्थितियां बन चुकी हैं जिस पर भव्य प्रदेश की इमारत खड़ी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ब्यूरोक्रेसी और सीएम की तारीफ

 


अपने भाषण में यूपी सरकार और यहां की ब्यूरोक्रेसी की तारीफ की पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूबे के सीएम योगी सरकार ने प्रदेश को नकारात्मकता से सकारात्मकता के रास्ते पर ले जाने का काम किया है। सरकार पूरी गंभीरता के साथ किसानों, महिलाओं और नौजवानों से किए गए वादे को पूरा कर रही है।इसके अलावा सरकार ने अलग – अलग सेक्टरों के हिसाब से नीतियां भी बनाई हैं जिससे कि प्रदेश के औद्योगिक विकास को बल मिल सकेगा।

यूपी के संसाधनों से विकास को मिल सकता है बल

यूपी में औद्योगिक विकास की तमाम संभावना है। उत्तर प्रदेश में इतने संसाधन हैं जिनसे यहां के विकास को बल मिल सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां एक ओर लखनऊ की चिकनकारी की कला है तो दूसरी ओर भदोही की कालीन सारी दुनिया में मशहूर है। बनारसी साड़ी, कन्नौज के इत्र और मुरादाबाद के पीतल के बर्तनों ने यहां के उद्योगों को दुनिया भर में पहचान दिलाई है। इसके साथ ही आगरा का पेठा और मलीहाबाद के आम भी सारी दुनिया में मशहूर हैं। ऐसे में विकास की असीम संभावना को देखते हुए हम विश्वास के साथ यह कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश उत्तर भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है।

खुशी है कि MSME को ध्यान में रखकर बनी नीतियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी है कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों जिन्हें हम एमएसएमई के नाम से जानते हैं का बहुत बड़ा योगदान है। कृषि के बाद एमएसएमई सेक्टर ही सर्वाधिक रोजगार पैदा करते हैं और मुझे यह जानकर खुशी है कि सीएम योगी की सरकार ने इसे ध्यान में रखते हुए अपनी नीतियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह प्रसन्नता है कि इसके तहत प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट और वन प्रॉडक्ट की अवधारणा की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से स्थानीय स्तर पर वस्तुओं के उत्पादन से लेकर इनकी मार्केटिंग तक काम काफी आसानी से पूरा हो सकेगा। इसके अलावा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट की योजना को केंद्र की स्किल इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी तमाम योजनाओं से लाभ मिल सकेगा।

ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने को करें प्रतिस्पर्धा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं दो दिन पहले महाराष्ट्र गया था जहां कि सरकार ने राज्य को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि क्या महाराष्ट्र और यूपी इस बात की प्रतिस्पर्धा कर सकते है कि दोनों राज्यों में से कौन पहले इसे पहले प्राप्त कर सकता है, क्योंकि ये प्रतिस्पर्धा जितनी ज्यादा होगी उतना ही निवेश बढ़ेगा।

कुंभ को अविस्मरणीय बनाने के लिए सरकार करे काम

अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले कुंभ मेले को मानवता की अनमोल धरोहर की मान्यता मिलना गर्व का विषय है। साल 2019 के कुंभ को अविस्मरणीय बनाने के लिए और यहां के नौजवानों के लिए रोजगार का निर्माण करे इसे ध्यान में रखते हुए एक वैश्विक स्तर का कुंभ मेला आयोजित करने के लिए काम करना होगा। भाषण के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू जल्द से जल्द धरातल पर उतरें जिससे लोगों को रोजगार मिल सके और उद्योगपति भी अब इसके लिए कमर कस लें कि निवेश के लिए प्रदेश की सरकार उनके पीछे पड़ने वाली है।

D Ranjan
By D Ranjan , February 21, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.