प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के आखिरी चरण में ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे। वह यहां ओमान के सुल्तान और अन्य प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वे आज मस्कट में शिव मंदिर और सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद जाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी दुबई से यहां पहुंचे। वह काउंसिल ऑफ मिनिस्टर के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल सईद और अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सईद से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा से पहले ओमान को भारत का एक निकट समुद्री पड़ोसी बताया था, जिसके साथ भारत के अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा था, मैं ओमान के प्रमुख उद्योगपतियों से भी मुलाकात करूंगा और भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंधों के संबंध में बातचीत करूंगा।
खाड़ी क्षेत्र में स्थित सबसे लोकप्रिय मंदिर है शिव मंदिर
PM Shri @narendramodi lays foundation stone for the first Hindu temple, the BAPS Swaminarayan temple in Abu Dhabi. #ModiInUAE pic.twitter.com/S0S5KOlAdS
— BJP (@BJP4India) February 11, 2018
ओल्ड ओमान में स्थापित पूरे शिव मंदिर को सजा दिया गया है। इस मंदिर की खासियत ये है कि ये ओमान का सबसे पुराना शिव मंदिर है। इसी मंदिर में अभिषेक करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। यह खाड़ी क्षेत्र में स्थित सबसे लोकप्रिय मंदिर है। जहां हिन्दू समुदाय के लोग प्रार्थना करते हैं और खुद को भारत से जुड़ा महसूस करते हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरे में ही दुबई के ओपेरा हाउस से आबू धाबी में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया।
भारत ओमान बिजनेस पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री ओमान के सीईओ के समूह के साथ चर्चा करेंगे। मोदी ने अपनी यात्रा से पहले ओमान को भारत का एक निकट समुद्री पड़ोसी बताया था जिसके साथ भारत के अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा था कि मैं ओमान के प्रमुख उद्योगपतियों से भी मुलाकात करूंगा और भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंधों के संबंध में बातचीत करूंगा।
पीएम नरेंद्र मोदी आज काउंसिल आफ मिनिस्टर के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल सईद और अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सईद से भी मुलाकात करेंगे।
भारतीयों को किया संबोधित
कल रात पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 हजार भारतीयों को संबोधित किया। अपने भाषण में मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि पहले की सरकारों की तुलना में उनकी सरकार तिगुनी रफ्तार से काम कर रही है, देश बदल रहा है।
ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद अल सैद से मोदी की मुलाकात
Had a wonderful meeting with Sultan Qaboos of Oman. pic.twitter.com/HoYA9mId47
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तान कबूल स्टेडियम में भाषण के बाद बैट्री कार से स्टेडियम का चक्कर भी लगाया और लोगों का अभिवादन किया। पूरे स्टेडियम में मोदी मोदी गूंज रहा था। इस भाषण के बाद मोदी ने ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद अल सैद से मुलाकात भी की।
90 पैसे और एक रुपये में गरीबों का बीमा कराया- मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए एक बार फिर देश की पुरानी सरकारों पर निशाना साधा। मोदी ने इंश्योरेंस स्कीम का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 90 पैसे और एक रुपये में गरीबों का बीमा कराया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 90 पैसे में तो चाय भी नहीं आती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत और ओमान के बीच इसके लोगों के बीच सदियों पुराने संबंध हैं।
ओमान में पहली यात्रा पर हैं पीएम नरेंद्र मोदी
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी साल 2015 के बाद खाड़ी और पश्चिमी एशिया क्षेत्र की पांचवीं यात्रा पर हैं। ओमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली यात्रा है। ओमान की कुल आबादी में 20 फीसदी भारतीय मूल के लोग रहते हैं। साल 2016-17 में भारत – ओमान के बीच 25 हजार 700 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ था।