प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर जाएंगे। उनके हाथों से तकरीबन 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कराने की तैयारी प्रदेश सरकार कर रही है। गुरुवार को सर्किट हाउस पर पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पार्टी के विधायकों के साथ इस पर लंबी मंत्रणा के साथ ही, पार्टी के युवा उद्घोष कार्यक्रम में इसी माह 16 से 22 जनवरी के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आगमन की तैयारियों पर भी विमर्श हुआ।
पार्टी की जानकारी की मानें तो मुख्यमंत्री के इस दो दिवसीय दौरे का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों की रूपरेखा को अंतिम रूप देना है। पार्टी विधायकों से चर्चा में खासकर उन योजनाओं का जिक्र हुआ, जिनका लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों से कराया जाना है।
20 हजार से अधिक युवाओं को बुलाया जाएगा
विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री ने विधायकों से जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर पार्टी के जानकर के मुताबिक अपनी कई परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका काम 90 प्रतिशत के लगभग पूरा हो चुका है। इनके शत प्रतिशत तैयार होने में अभी कम से कम महीने भर का समय लग सकता है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन कार्यक्रम की रूपरेखा जनवरी के बजाए फरवरी में बनाई जा रही है।
साथ ही, शासन प्रशासन का फोकस अब ऐसी योजनाओं को हर हाल में 31 जनवरी तक पूरा कराने पर है। इसके बाद फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन की अधिकृत सूचना जारी की जा सकती है। उधर, 16 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले पार्टी के युवा उद्घोष कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के आगमन की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इस कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक युवाओं को डीरेका बुलाया जाएगा। इसके लिए युवाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पार्टी की ओर से कराया जा रहा है।