प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कैबिनेट में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस फेरबदल के लिए कोई निश्चित समयसीमा निर्धारित नहीं की है, हालांकि कैबिनेट में शामिल होने वाले नए लोगों के नामों की सूची पर काम शुरू हो गया है।
बता दें कि अगर कैबिनेट में ये फेरबदल होता है तो भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए सरकार में ये कैबिनेट का ये तीसरा बदलाव होगा।
जैसा की अगले लोकसभा चुनावों में केवल 2 साल बचे हुए हैं, ऐसे में भाजपा का इरादा सरकारी कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लोगों के सामने रखने का है। इसके अलावा कुछ कैबिनेट सदस्यों को 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी के कामों में लगाया जा सकता है।
बताया जा रहा है कैबिनेट में बदलाव की वजह पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के अचानक निधन और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा के मुख्यमंत्री बनने के कारण कैबिनेट में आई रिक्तियां भी हैं।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कैबिनेट में फेरबदल की संभावना है लेकिन ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है कि कैबिनेट में फेरबदल कब किया जाए, इसका फैसला वो स्वयं करें।