आपको स्टाइल में बने रहने के लिए किसी किलर लुक या फिर लंबी चौड़ी कद-काठी की जरूरत नहीं होती। आप कितने स्टाइलिश हैं ये आपके व्यक्तित्व से ही झलकता है। जैसे की देश के पीएम मोदी।
मोदी हमेशा स्टाइल में बने रहते हैं। मोदी जहां जाते हैं वहीं के हो जाते हैं। तीन साल की सत्ता में लोगों ने मोदी के कई रूप देखें। आइए आगे की स्लाइड्स में देखें पीएम मोदी के अलग-अलग स्टाइल भरे अंदाज।
मोदी ने इस फोटो में डेनिम ट्राउजर के साथ टेक्सन हैट पहनी हुई है।