पीएम मोदी के गढ़ में डीएम ने हाथ में उठायी झाडू, सबको दिया संदेश

पीएम नरेन्द्र मोदी के गढ़ में निर्मल गंगा जन अभियान के तहत मंगलवार को चलाये गये समग्र स्वच्छता अभियान में डीएम योगेश्वर राम मिश्रा ने खुद सफाई अभियान चलाया। जिलाधिकारी ने हाथ में झाडू उठायी और गंगा घाट की सफाई की।

डीएम योगेश्वर राम मिश्रा ने अस्सी, छितौनी एवं शूलटकेश्वर घाट पर सफाई अभियान चलाया है। जिलाधिकारी जब हाथ में झाडू लेकर सफाई करने लगे तो अधीनस्थ कर्मचारी भी कहा पीछे हटने वाले थे। वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने हाथ में झाडू लेकर घाट की सफाई की। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को सप्ताह में कम से कम एक दिन सफाई के लिए श्रमदान करना चाहिए। स्वच्छता अभियान चलाने से हमारा शहर साफ होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दूषित पर्यावरण सभी के लिए खतरा है इसलिए आवश्यक है कि हम अपने आस-पास की जगह को साफ रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को साफ रखना किसी एक की जिम्मेदारी नहीं है। सभी को मिल कर काम करना होगा तभी हमारा शहर साफ हो पायेगा।

पीएम नरेन्द्र मोद ने की थी सफाई अभियान की शुरूआत
पीएम नरेन्द्र मोदी ने अस्सी घाट पर फावडा चला कर देश में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी। इसके बाद से लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सफाई अभियान का बहुत प्रभाव पड़ा है और लोगों को सफाई के प्रति जागरूकता आयी है।

शहर की बदलने लगी है रंगत
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर सरकार विभाग सक्रिय हो गया है, जिसका असर दिखने लगा है। जिन जगहों पर गंदगी का अंबार दिखता था वहां पर अब सफाई दिखती है। काशी में रात को भी सफाई अभियान चलता है और कूड़ा उठाया जाता है।

करसड़ा प्लांट में इको फेंडली कंपनी लगायी अपनी मशीन
यूपी में सीएम आदित्यनाथ योगी की सरकार बनने के बाद से सफाई अभियान में बहुत तेजी आ गयी है। कूड़ा निस्तारण के लिए करसड़ा में एनटीपीसी ने प्लांट लगाया हुआ है, जहां पर कूड़े से खाद बनायी जा रही है। बीजेपी सरकार ने यहां पर कूड़ा निस्तारण के लिए नयी मशीन लगाने की जिम्मेदारी इको फ्रेंडली कंपनी को दी है। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने खुद इस बात की जानकारी दी थी और बताया था कि मशीन लगाने के लिए सिर्फ सरकार को जमीन देनी पड़ी है बाकी सभी खर्चा कंपनी खुद उठायेगी। एक बार मशीन चालू हो जायेगी तो शहर से कूड़े की समस्या का समाधन हो जायेगा।

admin
By admin , May 2, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.