मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का असर अब शादियों के कार्ड पर भी दिखने लगा

राजसमंद जिले की नाथद्वारा तहसील में एक अनोखी पहल सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपने यहां शादी के आयोजन के लिए छपाए गए कार्ड पर शौचालय नहीं होने पर जिमने नहीं आने की बात कह दी है।

दरअसल, खमनोर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उपली ओड़न के गांव डिंगेला के रहने वाले लालसिंह कितावत के यहां आगामी 6 मई 2017 को भाई राजेन्द्र सिंह की शादी है। इससे पहले जब वे सरपंच सुरेशचंद्र जलानिया से मिले तो उनके मन में ग्राम पंचायत को ओडीएफ मुक्त करने के लिए कुछ अलग करने की सोची। इसी दौरान सरपंच सुरेशचंद्र ने उन्हें शादी के निमंत्रण पत्र पर स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने वाला स्लोगन लिखने की बात कही।

इस पर लालसिंह ने शादी के छपाये हुए कार्ड पर साफ—साफ शब्दों में ये लिख दिया है कि जिसके घर शौचालय न हो, कृपया जीमने न पधारें और नीचे स्वच्छ भारत मिशन भी लिखा है। इस स्लोगन से कोई रिश्तेदार या ग्रामीण नाराज हो तो इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं है।

उनका केवल एक ही उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत में सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो। लालसिंह ने बताया कि वे खुद भी स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक हैं और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं।

उनका कहना है कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं देश को स्वच्छ बनाने के लिए जुटे हुए हैं तो उन्हें भी देश का नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभी उनके गांव में करीब बीस प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं हैं।

admin
By admin , April 28, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.