पीएम नरेंद्र मोदी ने नरसिंह यादव से कहा, विवाद खत्म हुआ, तनाव न लें, अब ओलिंपिक पर ध्यान दें

नरसिंह यादव ने डोपिंग मामले में बरी होने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें शुक्रिया कहा. पीएम मोदी ने नरसिंह को रियो ओलिंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह बिना किसी तनाव के ओलिंपिक में हिस्सा लें. पीएम ने यह भी उम्मीद जताई कि नरसिंह अवश्य देश का नाम रोशन करेंगे. गौरतलब है कि नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने सोमवार को अपने फैसले में नरसिंह को डोपिंग से बरी करते हुए उन पर से प्रतिबंध हटा लिया था.

narsingh yadav and pm modi

ओलिंपिक में नरसिंह 74 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनका मुकाबला 19 अगस्त को संभावित है. पीएम से मिलने के बाद नरसिंह ने बताया, ‘पीएम मोदी ने मुझे सुभकामनाएं दीं और कहा कि निश्चिंत होकर रियो जाओ और ओलिंपिक में बिना तनाव के भाग लो.’

नरसिंह ने डोपिंग मामले में राहत मिलने के तुरंत बाद सोमवार को पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया था. नरसिंह ने कहा था, ‘मैं प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं, जिन्‍होंने न्‍याय पाने में मेरी मदद की, मुझे उम्‍मीद है कि रियो ओलिंपिक में पदक जरूर जीतूंगा.’

admin
By admin , August 3, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.