‘भिखारी बोला – डेबिट कार्ड दे दो मैं भीख ले लेता हूं

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले की व्यापक स्वीकार्यता का दावा करते हुए आज व्हाट्स ऐप पर आए संदेश में एक भिखारी का उल्लेख किया, जो भीख के पैसे डेबिट कार्ड से लेने को कहता है.

pm-modi

मोदी ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत आयोजित जनसभा में कहा, “व्हाटस ऐप पर किसी ने दिखाया कि कोई भिखारी कार में भिक्षा मांगने गया. कार में जो बैठे थे, उन्होंने कहा कि छुटटे पैसे नहीं है हालांकि हम तेरी मदद तो करना चाहते हैं. इस पर भिखारी बोला कि चिन्ता मत करो. उसने स्वाइप मशीन निकाली और कहा डेबिट कार्ड दे दो, मैं ले लेता हूं.”

उन्होंने कहा, “कहने का मतलब ये है कि हिन्दुस्तानी नई चीज को स्वीकार करने में देर नहीं करता बशर्ते सही तरीके से बात पहुंचाई जाए. एलईडी बल्ब का अभियान चलाया गया था. देश के करोड़ों लोगों ने बल्ब बदल दिए. मेरा देश परिवर्तन को स्वीकार करने वाला देश है. मेरे देश का गरीब भी इसे स्वीकार करने वाला है.”

मोदी ने कहा कि भारत के लोगों की ताकत को कम करके नहीं आंकना चाहिए. “एक बार उन्हें पता चले कि ईमानदारी का रास्ता ये है तो देश का गरीब से गरीब भी चल पड़ता है.”

admin
By admin , December 5, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.