भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की तुलना में कम विदेश यात्राएं की हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री विदेश यात्रा के दौरान ठीक से बोल नहीं पाते थे. शाह ने सिंह की चुटकी लेते हुए उन्हें मौनी बाबा कहा. उन्होंने यहां तक कहा कि मोदी के अधीन भारत को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक गौरवपूर्ण स्थान मिला है.
कमल नाथ को सच्चाई पता नहीं है…
शाह ने गोवा भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कमल नाथ ने एक बयान दिया था कि मोदी जी अक्सर विदेश जाते हैं. कमल नाथ को सच्चाई पता नहीं है. मनमोहन सिंह और मोदी के ढाई वर्षों के शासन को देखा जाए तो सिंह मोदी की तुलना में अधिक बार विदेश गए थे. कमल नाथ को यह पता नहीं है. उनकी गलती नहीं है, दरअसल हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मौनी बाबा थे, आप मौनी बाबा को जानते हैं?’ शाह ने पूर्व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की कार्यप्रणाली का मजाक उड़ाते हुए कहा कि सिंह के अंतरराष्ट्रीय दौरे ठंढे होते थे और वह अपने भाषणों में ठीक से बोल नहीं पाते थे.