सिंगापुर के नेशनल ऑर्किड गार्डन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के अवसर पर एक ऑर्किड का नाम उनके नाम पर रखा गया। पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर सिंगापुर में हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया- “सिंगापुर के नेशनल ऑर्किड गार्डन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के अवसर पर उनके नाम पर एक ऑर्किड का नाम देंड्रोब्रियम नरेंद्र मोदी रखा गया।”
Dendrobrium Narendra Modi – an orchid named after PM @narendramodi on the occasion of his visit to the National Orchid Garden in Singapore. A strong and robust tropical orchid which produces upright inflorences up to 38 cm long with 14-20 well-arranged flowers. pic.twitter.com/HEjg4uT2Cc
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 2, 2018
इस गार्डन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के प्राचीनतम हिंदू मंदिर श्री मरियम्मां गए और पूजा में शामिल हुए। प्रवक्ता ने कहा- “हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों को और मजबूत बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरियम्मां मंदिर का दौरा किया।”
Blessed to have prayed at the beautiful Sri Mariamman Temple in Singapore. This Temple illustrates the vibrant cultural connect between India and Singapore. pic.twitter.com/gFqoAzgzLW
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2018
दक्षिण भारत के नगापट्टिनम और कुडलोर जिले के आव्रजकों ने सन 1827 में इस मंदिर का निर्माण किया था। यह मंदिर देवी मरियम्मां के नाम पर बनाया गया जिनके बारे में माना जाता था कि वह माहमारी और बीमारियों को खत्म करने में सक्षम हैं। यह मंदिर चाइनाटाउन के मध्य में स्थित है।
Visited the Chulia Mosque in Singapore. The Mosque is one of the oldest in the city. pic.twitter.com/WqUMBvrObq
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2018
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां नेवल बेस जाकर आईएनएस सतपुड़ा का मुआयना भी किया। यहां उन्होंने नौसेना के जवानों से मुलाकात की। मोदी मशहूर चूलिया मस्जिद भी पहुंचे। यहां उनके साथ सिंगापुर के सांस्कृतिक मंत्री ग्रेस येन भी मौजूद रहे। यह मस्जिद एक भारतीय चूलिया मुस्लिम व्यापारी ने बनवाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन हेरिटेज सेंटर भी गए। यहां उन्होंने RuPay कार्ड से मधुबनी पेंटिंग खरीदी।
Celebrating India’s diverse culture.
PM @narendramodi visits the Indian Heritage Centre and purchases a Madhubani painting using a RuPay card. pic.twitter.com/b6VbARDyAj
— PMO India (@PMOIndia) June 2, 2018