Monthly Archives: June 2018

singapore me pm modi ke sammaan me orchid ka naam modi ke naam par rakha

सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक ऑर्किड का नाम मोदी के नाम पर रखा

सिंगापुर के नेशनल ऑर्किड गार्डन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के अवसर पर एक ऑर्किड का नाम उनके नाम पर रखा गया। पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर सिंगापुर में हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया- “सिंगापुर के नेशनल ऑर्किड गार्डन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के अवसर पर उनके नाम पर एक ऑर्किड का नाम देंड्रोब्रियम नरेंद्र मोदी रखा गया।”


इस गार्डन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के प्राचीनतम हिंदू मंदिर श्री मरियम्मां गए और पूजा में शामिल हुए। प्रवक्ता ने कहा- “हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों को और मजबूत बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरियम्मां मंदिर का दौरा किया।”


दक्षिण भारत के नगापट्टिनम और कुडलोर जिले के आव्रजकों ने सन 1827 में इस मंदिर का निर्माण किया था। यह मंदिर देवी मरियम्मां के नाम पर बनाया गया जिनके बारे में माना जाता था कि वह माहमारी और बीमारियों को खत्म करने में सक्षम हैं। यह मंदिर चाइनाटाउन के मध्य में स्थित है।


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां नेवल बेस जाकर आईएनएस सतपुड़ा का मुआयना भी किया। यहां उन्होंने नौसेना के जवानों से मुलाकात की। मोदी मशहूर चूलिया मस्जिद भी पहुंचे। यहां उनके साथ सिंगापुर के सांस्कृतिक मंत्री ग्रेस येन भी मौजूद रहे। यह मस्जिद एक भारतीय चूलिया मुस्लिम व्यापारी ने बनवाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन हेरिटेज सेंटर भी गए। यहां उन्होंने RuPay कार्ड से मधुबनी पेंटिंग खरीदी।

pm modi ne singapore me ki ameriki raksha mantri mattis se mulakaat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में की अमेरिकी रक्षा मंत्री मैटिस से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिंगापुर में अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस से आज मुलाकात की। अमेरिकी सेना में भारत की महत्ता के बड़े सांकेतिक कदम के तौर पर पेंटागन द्वारा प्रशांत कमान का नाम बदलकर हिंद-प्रशांत कमान किए जाने के कुछ दिनों बाद यह मुलाकात हुई। सूत्रों ने बताया कि तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंद कमरे में मैटिस से मुलाकात की, जिसमें दोनों पक्षों ने आपसी और वैश्विक हितों के सभी सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। वार्षिक शंगरी-ला वार्ता के इतर यह बैठक हुई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग के साथ महात्मा गांधी पट्टिका का आज अनावरण किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की रात इसे संबोधित किया। वार्ता में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘प्रतिद्वंद्विता के एशिया’ से क्षेत्र पिछड़ जाएगा। जबकि सहयोग वाले एशिया से शताब्दी का स्वरूप तय होगा। उन्होंने कहा कि जब भारत और चीन एक-दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशील रहते हुए भरोसे और विश्वास के साथ काम करते हैं तभी एशिया और दुनिया को बेहतर भविष्य मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत समुद्र एवं वायु में साझा स्थलों के इस्तेमाल के लिए हम सभी के पास समान अधिकार होने चाहिए। इसके तहत नौवहन की स्वतंत्रता, अबाधित वाणिज्य तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पड़ेगी।’


मैटिस ने भी वार्ता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने सभी के लिए स्वतंत्रता और व्यवस्था आधारित नियमों पर जोर दिया। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात अहम मानी जा रही है क्योंकि मैटिस ने अपने संबोधन में कहा था कि दोनों देशों को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक-साथ और अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना चाहिए। जिम मैटिस ने कहा, ‘यह उचित है कि समुद्री मार्ग सभी देशों के लिए खुले रहे।’

गौरतलब है कि अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर के सैन्यीकणरण पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपनी सबसे पुरानी और बड़ी सैन्य कमान प्रशांत कमान का नाम बदलकर हिंद-प्रशांत कमान कर दिया है जिसके कुछ दिनों बाद यह बैठक हुई। अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में चीन के कदमों से बढ़े तनाव के मद्देनजर यह कदम उठाया। चीन, दक्षिण चीन सागर के लगभग सभी हिस्सों पर अपना दावा करता है।

वियतनाम, फिलीपीन, मलेशिया, ब्रूनेई और ताइवान उसके इस दावे को खारिज करते हैं। अमेरिका भी इलाके में चीन के दावों को खारिज करता है। पेंटागन का कदम अमेरिका की कूटनीतिक सोच में भारत की बढ़ती महत्ता को भी दर्शाता है। पूर्ववर्ती बराक ओबामा प्रशासन ने भारत को ‘अहम रक्षा साझेदार’ का दर्जा दिया था। भारत और अमेरिका ने वर्ष 2016 में रक्षा साजोसामान के अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिससे उनकी सेनाएं एक-दूसरे के साजोसामान तथा सामान की आपूर्ति के लिए वायुअड्डों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

pm narendra modi ne singapore me kiya mahatma gandhi pattika ka anavaran

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में किया महात्मा गाँधी पट्टिका का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग के साथ महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया। सिंगापुर के क्लिफोर्ड पियर में 1948 में महात्मा गांधी की अस्थियों को जिस स्थान पर विसर्जित किया गया था, वहीं इस पट्टिका का अनावरण किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर सिंगापुर में हैं और यह दौरा अपने अंतिम चरण में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘सिंगापुर के क्लिफोर्ड पियर में मैने और पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग ने एक पट्टिका का उस जगह पर अनावरण किया है जहां महात्मा गांधी की अस्थियों को विसर्जित किया गया था।’ उन्होंने कहा, ‘बापू के संदेश विश्वभर में गुंजायमान हैं। उनके विचार और आदर्श हमें मानवता के लिए ज्यादा काम करने की दिशा में प्रेरित करते हैं।’


गौरतलब है कि सन 1948 में महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उनकी अस्थियों को भारत और सिंगापुर समेत विश्व के कई हिस्सों में विसर्जित किया गया था।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस से मुलाकात की। अमेरिकी सेना में भारत की महत्ता के बड़े सांकेतिक कदम के तौर पर पेंटागन द्वारा प्रशांत कमान का नाम बदलकर हिंद-प्रशांत कमान किए जाने के कुछ दिनों बाद यह मुलाकात हुई।

modi sarkar ki is yojana se aapko mil sakte hai ek crore rupyee

मोदी सरकार की इस योजना से आपको मिल सकते हैं 1 करोड़, जानिये क्या करना होगा आपको

मोदी सरकार काले धन और बेनामी संपत्तियों पर रोक लगाने के लिए लगातार काम कर रही है। पिछले दिनों भी सरकार की तरफ से कहा गया था कि बेनामी संपत्ति की जानकारी देने वाले शख्स को इनाम दिया जाएगा। लेकिन अब वित्त मंत्रालय ने बेनामी संपत्तियों पर शिकंजा कसने के लिए एक करोड़ रुपये का इनाम देने की योजना शुरू की है। सरकार ने ‘बेनामी ट्रांजेक्शन इंफारमेंटस रिवार्ड स्कीम, 2018’ शुरू की है।


सरकार की इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में ज्वाइंट कमिश्नर या एडिशनल कमिश्नर के सामने बेनामी संपत्ति की जानकारी देता है तो वह एक करोड़ रुपये का इनाम पाने का हकदार होगा। फाइनेंस मिनिस्ट्री के अनुसार बेनामी संपत्ति की जानकारी इनकम टैक्स विभाग के इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टोरेट को देनी होगी। जानकारी सही होने पर सूचना देने वाले को ‘बेनामी ट्रांजेक्शन इंफारमेंटस रिवार्ड स्कीम, 2018’ के तहत एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।


गौरतलब है कि सरकार ने पिछले दिनों ही 1988 के बेनामी एक्ट को संशोधित कर बेनामी ट्रांजेक्शंस एक्ट, 2016 पारित कराया है। अब सरकार ने बेनामी संपत्तियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए लोगों का सहयोग बढ़ाने के लिए यह स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का फायदा विदेशी नागरिक भी उठा सकेंगे। इसके तहत बेनामी संपत्ति की जानकारी देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।


इसके अलावा सरकार ने इनकम टैक्स इंफारमेंटस रिवार्ड स्कीम भी शुरू की है। इसमें इनकम टैक्स चोरी से संबंधित मामले की जानकारी देने पर 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस स्कीम को सरकार ने आईटी एक्ट 1961 के तहत शुरू किया है। इसके अंतर्गत यदि कोई शख्स टैक्स चोरी के मामले में सूचना देता है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच में सहयोग देता है तो वह 50 लाख रुपये पाने का हकदार होगा।

bharat bana vishwa ki sabse teji se badhne wali arthavyavastha

भारत बना विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था, चीन को किया पीछे

चीन को पछाड़ कर भारत दुनिया की सबसे तेजी से दौड़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान जीडीपी 7.7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है। भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार वित्त वर्ष 2017-18 में 6.7 फीसदी रही है। गुरुवार को सरकार ने जीडीपी का डाटा जारी किया है।

इससे पहले फरवरी में सरकार ने 6.6 फीसदी की दर से जीडीपी के बढ़ने का अनुमान लगाया था। उस अनुमान से गुरुवार को जारी अनुमान ज्यादा है। जनवरी से मार्च तिमाही में चीन की रफ्तार 6.8 फीसदी रही थी, जो भारत से काफी कम है। जीडीपी के ये आंकड़े अच्छी कॉरपोरेट इनकम और इंडस्ट्र‍ियल इनुपट डाटा में सुधार का संकेत हैं।

सेंट्रल स्टैट‍िस्ट‍िक्स ऑफ‍िस (CSO) का अनुमान दिखाता है कि ग्रोस वैल्यू एडेड (GVA) वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 6.5 फीसदी रहा है। जीवीए की रफ्तार पिछले साल से धीमी है। पिछले साल यह 7.1 फीसदी रहा था। मार्च महीने में खत्म हुई तिमाही के दौरान जीवीए 7.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है। यह अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 6.6 फीसदी से ज्यादा है।

जनवरी से मार्च की इस तिमाही में मैन्युफैक्चर‍िंग सेक्टर 9.1 फीसदी की दर से बढ़ा है। पिछले साल इसी अवध‍ि के दौरान यह 8.1 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी थी।

Financial

Source: IMF

इससे पहले आर्थिक जानकारों ने दावा किया था कि आलोच्य तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था को मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और उपभोक्ता खर्च में फायदा हुआ है। इसके चलते केन्द्र सरकार अपने अनुमान पर खरा उतरते हुए चीन को एक बार फिर ग्रोथ में पछाड़ने का आंकड़ा जारी कर सकती है। उनका अनुमान सही साबित हुआ है।

वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में केन्द्र सरकार के आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चन्द्र गर्ग ने दावा किया था कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में जीडीपी ग्रोथ 7.3 से 7.5 फीसदी रहने का अनुमान है।

रॉयटर ने एक पोल के जरिए भी दावा किया था कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.3 फीसदी रहेगी। सरकार की तरफ से जारी अनुमान इस पोल से भी काफी ज्यादा है।