Monthly Archives: June 2018

modi sarkar ke offer se 25 saal tak milegi muft bijali

मोदी सरकार के इस ऑफर से 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, बस करना होगा ये एक काम

केंद्र सरकार की एक ऐसी स्‍कीम है, जिसमें आप महज 70 हजार रुपए खर्च कर 25 साल तक मुफ्त बिजली पा सकते हैं। हर महीने आपके बि‍जली के भारी-भरकम बिल की टेंशन खत्‍म करने के लिए यह एक अच्‍छा ऑफर है। दरअसल, सोलर पैनल लगाने वालों को केंद्र सरकार का न्‍यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय रूफटॉप सोलर प्‍लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी मुहैया करा रहा है। बिना सब्सिडी के रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर करीब 1 लाख रुपए का खर्च आता है।

एक सोलर पैनल की कीमत तकरीबन एक लाख रुपए है। राज्यों के हिसाब से यह खर्च अलग होगा। सब्सिडी के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र 60 से 70 हजार रुपए में कहीं भी इन्स्टॉल करा सकते हैं। वहीं, कुछ राज्य इसके लिए अलग से अतिरिक्त सब्सिडी भी देते हैं।

कहां से खरीदें सोलर पैनल

  • सोलर पैनल खरीदने के लिए आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं।
  • राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं।
  • हर शहर में प्राइवेट डीलर्स के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध हैं।
  • अथॉरिटी से लोन लेने के लिए पहले संपर्क करना होगा।
  • सब्सिडी के लिए फॉर्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा।

25 साल होती है सोलर पैनलों की उम्र

सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है। यह बिजली आपको सौर ऊर्जा से मिलेगी। इसका पैनल भी आपकी छत पर लगेगा। यह प्लांट एक किलोवाट से पांच किलोवाट क्षमता तक होंगे। यह बिजली न केवल निशुल्क होगी, बल्कि प्रदूषण मुक्त भी होगी।

पांच सौ वाट तक के सोलर पैनल मिलेंगे

सरकार की तरफ से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर यह पहल शुरू की गई है। जरूरत के मुताबिक, पांच सौ वाट तक की क्षमता के सोलर पावर पैनल लगा सकते हैं। इसके तहत पांच सौ वाट के ऐसे प्रत्येक पैनल पर 50 हजार रुपए तक खर्च आएगा।

10 साल में बदलनी होगी बैटरी

सोलर पैनल में मेटनेंस खर्च नहीं आता, लेकिन हर 10 साल में एक बार बैटरी बदलनी होती है। जिसका खर्च करीब 20 हजार रुपए होता है। इस सोलर पैनल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है।

एयरकंडीशनर भी चलेगा

एक किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल में आमतौर पर एक घर की जरूरत की पूरी बिजली मिल जाती है। अगर एक एयरकंडीशनर चलाना है तो दो किलोवाट और दो एयर कंडीशनर चलाना है तो तीन किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल की जरूरत होगी।

बैंक से मिलेगा होम लोन

सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए यदि एकमुश्त 60 हजार रुपए नहीं है, तो आप किसी भी बैंक से होम लोन ले सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को होम लोन देने को कहा है। अब तक बैंक सोलर प्लांट के लिए लोन नहीं देते थे।

बेच भी सकते हैं एनर्जी

राजस्‍थान, पंजाब, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्यों में सोलर एनर्जी को बेचने की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत सोलर पावर प्‍लांट से पैदा की गई अतिरिक्‍त बिजली पावर ग्रिड से जोड़कर राज्‍य सरकार को बेची जा सकेगी। उत्‍तर प्रदेश ने सोलर पावर का प्रयोग करने के लिए प्रोत्‍साहन स्‍कीम शुरू की है। इसके तहत सोलर पैनल के इस्‍तेमाल पर बिजली बिल में छूट मिलेगी।

कैसे कमाएं पैसे

घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली बनाई जा सकती है। इसे बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए ये कुछ काम करने होंगे…

  • लोकल बिजली कंपनियों से टाइअप करके बिजली बेच सकते हैं। इसके लिए लोकल बिजली कंपनियों से आपको लाइसेंस भी लेना होगा।
  • बिजली कंपनियों के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट करना होगा।
  • सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रति किलोवाट टोटल इन्वेस्टमेंट 60-80 हजार रुपए होगा।
  • प्लांट लगाकर बिजली बेचने पर आपको प्रति यूनिट 7.75 रुपए की दर से पैसा मिलेगा।

राज्यों को दिया सरकार ने लक्ष्य

मंत्रालय ने सभी राज्‍यों के लिए लक्ष्य तय कर दिए हैं। मंत्रालय के मुताबिक, रूफटॉप सोलर प्लांट से सबसे अधिक बिजली तैयार करने का लक्ष्य महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को दिया गया है। महाराष्‍ट्र साल 2022 तक को 4700 मेगावाट और उत्तर प्रदेश को 4300 मेगावाट बिजली उत्पादन करना है। इसके अलावा गुजरात को 3200 मेगावाट, तमिलनाडु को 3500 मेगावाट, मध्य प्रदेश को 2200 मेगावाट, ओडिशा को 1000 मेगावाट, पश्चिम बंगाल को 2100 मेगावाट, कर्नाटक को 2300 मेगावाट, दिल्ली को 1100 मेगावाट, छत्तीसगढ को 700 मेगावाट का लक्ष्य दिया जाएगा। छोटे राज्‍यों के लिए 100 से लेकर 250 मेगावाट तक लक्ष्य देने का निर्णय लिया गया है।

international yoga day par bole modi yoga ne duniya ko illness se wellness ka raasta dikhaya

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले मोदी, योग ने दुनिया को ‘इलनेस’ से ‘वेलनेस’ का रास्ता दिखाया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर करीब 55 हजार लोगों के साथ योगा करने से पहले देहरादून में पूरे देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने योग दिवस के महत्व, इतिहास और उसके वर्तमान पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि योग इंसान, समाज, परिवार और देश को जोड़ कर रखता है। साथ ही उन्होंने कहा कि योग से इंसान का मन शांत रहता है। उन्होंने कहा कि योग ने दुनिया में भारत को एक अलग पहचान दिलाई है। देवभूमि उत्तराखंड के बारे में उन्होंने कहा कि यहां का मौसम योग और आयुर्वेद के लिए हमें प्रेरित करता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग व्यक्ति-परिवार-समाज-देश-विश्व और सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है। योग आज दुनिया की सबसे पावरफूल यूनिफाइंग फोर्सेस में से एक बन गया है।


उन्होंने कहा कि योग दिवस पर हम सभी का एक जगह इकट्ठा होना यह दर्शाता है कि हम कैसे इस देश में रहते हैं। यहां का मौसम योग और आयुर्वेद के लिए प्रेरित करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि आज दुनिया के हर भूभाग में लोग सूर्य का स्वागत कर रहे हैं। आज चारों ओर योग ही योग है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देहरादून से लेकर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो तक, जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक, योग ही योग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में योगा के प्रस्ताव को एक मत के साथ सभी देशों ने बहुमत से इसे पास किया था।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि आज जहां-जहां उगते सूर्य के साथ सूरज की किरण पहुंच रही है, प्रकाश का विस्तार हो रहा है, वहां-वहां लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग सुंदर है क्योंकि यह जितना प्राचीन है उतना ही आधुनिक है। इसका निरंतर विकास हो रहा है। योग का अतीत बेहतर है और इसके पास हमारे भविष्य के लिए आशा की किरण है। योग में हमारे पास समस्याओं का सही समाधान होता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग से जीवन में शांति, संरचनात्मकता और कंटेट का प्रसार होता है। योग बांटने अथवा तोडऩे की जगह जोड़ने का काम करता है।

इसके अलावा कोटा में बाबा रामदेव वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी में हैं। यहां एक साथ 2 लाख लोग योग कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग ने दुनिया को ‘इलनेस’ से ‘वेलनेस’ का रास्ता दिखाया है। आज के बदलते समय मे योगा इंसान के शरीर, दिमाग और आत्मा को बांधकर रखता है, जिससे शांति का एहसास होता है। उन्होंने कहा कि योग ने भारत को विश्व को और अधिक निकट ला दिया। योग ने दुनिया में भारत को एक अलग स्थान दिया है।

योग दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योगासन भारतीय ऋषियों द्वारा मानवजाति को दिये गये सबसे अनमोल उपहारों में से एक है। मोदी के हवाले से बयान में कहा गया , ‘योग सिर्फ शरीर को फिट रखने वाला अभ्यास नहीं बल्कि अच्छे स्वास्थ्य का पासपोर्ट है, फिटनेस और तंदरुस्ती की कुंजी है।

उन्होंने कहा कि योग केवल वह अभ्यास नहीं जो आप सुबह करते हैं। पूरी समझदारी और जागरूकता के साथ अपने दिनभर के क्रियाकलाप करना भी योग का ही रूप है।

-pm modi ne kaha yoga keval fitness ki nahi wellness ki bhi gyaranti deta hai

पीएम मोदी ने कहा, योग बिना किसी खर्च के केवल फिटनेस की नहीं, वेलनेस की भी गारंटी देता है

चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले एक वीडियो संदेश साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में योग की बढ़ती लोकप्रियता पर खुशी व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय संतों की ओर से मानवता को दिया गया बहुमूल्य उपहार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग बिना किसी खर्च के केवल फिटनेस की नहीं, वेलनेस की भी गारंटी देता है। उन्होंने कहा कि योग रोग मुक्ति के साथ-साथ भोग मुक्ति का भी मार्ग है। योग विचारों से मनुष्य को श्रेष्ठ बनाता है। यह ज्ञान, कर्म और भक्ति का एक अद्भुत समन्वय है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग जोड़ता है। मन, शरीर और बुद्धि को जोड़, व्यक्ति के अंतर्द्वंद और तनाव को ख़त्म कर आनंद देता है। उन्होंने कहा, “योग “मैं से हम”, “व्यक्ति से समष्टि” की एक यात्रा है।”


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज व्यक्ति आधुनिक जीवन शैली से उपजी समस्याओं से ग्रस्त है। तनाव, अवसाद (डिप्रेशन), मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां अंदर ही अंदर व्यक्ति को मार रही है। योग में इन सभी बीमारियों का समाधान है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग उम्र, लिंग, जाति, पंथ, धर्म और राष्ट्रों के बंधन और सीमाओं से परे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योगाभ्यास तनाव से मुक्ति पाने और मन को प्रसन्न व शांति रखने में अत्यंत मददगार है। दिनभर की थकान के बाद पानी से हाथ-मुँह धो लें तो कैसे ताज़गी मिलती है, इसी तरह से आपाधापी के बीच थोड़ा-सा प्राणायाम या कुछ देर का शवासन आराम और ऊर्जा देता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग मन की शांति सुनिश्चित करता है। व्यक्ति को परिवार और समाज से जोड़ता है, आपसी स्नेह और मम भाव पैदा करता है। ऐसे ही समरस समाज शांतिप्रिय राष्ट्र का निर्माण करते हैं। ऐसे राष्ट्रों से ही एक सौहार्द और सद्भाव से पूर्ण सुंदर विश्व का निर्माण होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब अधिक से अधिक लोग योग को अपने जीवन का एक अहम् हिस्सा बना रहे हैं, तो योग शिक्षकों की मांग भी बढ़ रही है। आज हमारी चुनौती है – प्रशिक्षित योग शिक्षकों को तैयार करना जो योग के प्रति इस लगाव और उत्साह को सही रास्ते में आगे बढ़ा सकें, और विशेष रूप से युवाओं को इसके लिए प्रोत्साहित कर सकें।

niti aayog ki baithak me bole pm modi 2022 tak new india ka sapna desh ka sankalp

नीति आयोग की बैठक में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 2022 तक न्यू इंडिया का सपना देश का संकल्प

नीति आयोग की चौथी बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के सामने अब चुनौती वृद्धि दर को दहाई अंक तक पहुंचाने की है, जिसके लिए ‘कई और महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे।’ पीएम नरेंद्र मोदी आज यहां राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में नीति आयोग की संचालन परिषद की चौथी बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और ‘अब चुनौती इस वृद्धि दर को दहाई अंक में ले जाने की है।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2022 तक न्यू इंडिया का सपना अब हमारे देश के लोगों का एक संकल्प है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी संदर्भ में आज की बैठक के एजेंडा में शामिल मुद्दों का जिक्र किया। इसमें किसानों की आय को दोगुना करना, विकास की आस में बैठे (अपेक्षाकृत पीछे रह गए) जिलों का विकास, आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, पोषण मिशन और महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती का उल्लेख किया।


इससे पहले नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया। सत्र का संचालन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।

बैठक में मुख्यमंत्रियों तथा अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि संचालन परिषद ऐसा मंच जो ‘ऐतिहासिक बदलाव ’ ला सकता है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बाढ़ से उत्पन्न स्थित से निपटने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीति आयोग की संचालन परिषद ने राजकाज से जुटे जटिल मुद्दों को ‘टीम इंडिया’ के रूप में ‘सहयोगपूर्ण, प्रतिस्पर्धापूर्ण संघवाद की भावना के साथ लिया है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का लागू होना टीम इंडिया की इस भावना का एक जीता जागता उदाहरण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उप समूहों और समितियों में अपने कार्यों के जरिये स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल लेनदेन और कौशल विकास जैसे मुद्दों पर नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत 1.5 लाख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा संरक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना, जनधन योजना और स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं से वित्तीय समावेशन बढ़ाने में मदद मिल रही है।


उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक असंतुलन को दूर करना बहुत जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास का इंतजार कर रहे 115 पिछड़े जिलों में मानव विकास के सभी पहलुओं और मानदंडों सुधारने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एक नए मॉडल के रूप में उभरा है। इसका विस्तार पिछड़े जिलों के 45,000 गांवों में किया जा चुका है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्षमता और संसाधनों की किसी तरह की कमी नहीं है और चालू वित्त वर्ष में राज्यों को केंद्र से 11 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे, जो पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के आखिरी साल की तुलना में छह लाख करोड़ रुपये अधिक है।

pm modi ne namo app se ki digital india ke labaarthiyo se baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिये की डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमो एप के जरिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि देश में करीब तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स खेले जा चुके हैं। तकनीक के सहारे आज घर बैठे-बैठे रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं। रुपे कार्ड डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के आम लोगों से सीधा संवाद करने में यकीन रखते हैं। समय-समय पर वह अलग-अलग क्षेत्रों और समुदाय के लोगों से ‘नरेंद्र मोदी एप’ के जरिए सीधे संवाद करते हैं।


पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया, ‘रुपे कार्ड डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। आज लगभग 50 करोड़ लोग रुपे कार्ड का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। मैं देश के लोगों को कहना चाहूंगा कि अगर देश से प्‍यार है, तो रुपे कार्ड का इस्‍तेमाल करें। सिर्फ बॉर्डर पर जाकर लड़ना ही देशप्रेम नहीं होता है। अगर आप देश की तरक्‍की में भागीदारी निभाते हैं, तो यह भी देशप्रेम है। रुपे कार्ड की कमाई देश की तरक्‍की और देशवासियों की भलाई के लिए इस्‍तेमाल होती है। इसलिए अगर आप रुपे कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं, तो वो भी एक देशभक्ति है, देशसेवा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब डिजिटल इंडिया लॉन्च हुआ था, तो एक संकल्प था कि देश के सामान्य व्यक्ति, गरीब, किसानों, युवाओं और गांवों को डिजिटल की दुनिया से जोड़ना है, उन्हें एम्पावर करना है। ये संकल्‍प आज पूरा होता नजर आ रहा है। आज गांव में पढ़ने वाला विद्यार्थी सिर्फ अपने स्कूल-कॉलेज में उपलब्ध किताबों तक सीमित नहीं है। वह इंटरनेट का इस्तेमाल कर डिजिटल लाइब्रेरी के जरिए लाखों किताबों को एक्सेस कर रहा है। आज लाखों की संख्या में युवा विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलए) के रूप में काम कर रहे हैं। खुशी की बात है कि इनमें 52 हजार महिला उद्यमी काम कर रही हैं। देश में करीब तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स खोले जा चुके हैं।


उन्‍होंने कहा कि तकनीक के सहारे आज घर बैठे-बैठे रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन अपने बिल जमा करा सकते हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ये डिजिटल इंडिया का लाभ सिर्फ कुछ लोगों तक सीमित ना रहे। इसका फायदा सभी को हो। हमने हर पहलू पर ध्‍यान दिया है। पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को अब जिंदा होने का प्रमाण पत्र नहीं देना पड़ता है। डिजिटल सेवाएं देश के हर नागरिक को उपलब्‍ध हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान पीएमजी दिशा शुरू की। इस अभियान के तहत 6 करोड़ लोगों को डिजिटल स्किल और ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाना है। यह एक ऐसी लड़ाई है जो दलाल बनाम डिजिटल इंडिया है। दलाली रोकने का काम डिजिटल इंडिया कर रहा है। देश के सभी क्षेत्रों में रोजगार के समान अवसर उपलब्ध हों इसके लिए सरकार ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत इंडिया बीपीओ प्रमोशन स्कीम और नॉर्थ ईस्ट के लिए एक स्पेशल बीपीओ प्रमोशन स्कीम शुरू की है। इससे आईटी सेक्टर में करीब दो लाख रोजगार के अवसर बनेंगे। इन योजनाओं के लिए लगभग साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत के दौरान डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से उनके अनुभावों को जानने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों देशभर के ‘उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों से बातचीत की थी। वह ‘मुद्रा योजना’ के लाभार्थियों से भी बातचीत कर चुके हैं। अब पीएम मोदी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लाभार्थियों बातचीत कर रहे हैं।

Bhilai me bole pm modi kisi bhi tarah ki hinsa saajis ka ek hi jawaab vikas

भिलाई में बोले पीएम मोदी, किसी भी तरह की हिंसा-साजिश का, एक ही जवाब है- विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को कई सौगातें भेंट की। नया रायपुर में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई स्टील प्लांट में पहुंचे। यहां उन्‍होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के विस्तारीकरण यूनिटों को राष्ट्र को समर्पित किया और आइआइटी की आधारशिला रखी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले छत्तीसगढ़ी भाषा में लोगों का स्वागत किया।  मोदी ने कहा कि दो महीने पहले मुझे छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के पहले चरण की शुरुआत करने का सौभाग्य मिला था और आज दूसरी बार मुझे छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट के विस्तारीकरण, आईआईटी, जगदलपुर विमान सेवा जैसी कई योजनाओं को शुरुआत करने का सुअवसर मिला है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले बस्तर की बात होती थी तो बम बंदूक की चर्चा होती थी, लेकिन आज जगदलपुर में एयरपोर्ट खुलने की बात हो रही है। इस दौरान उन्होंने बस्तर को लेकर अटलजी के सपने की भी चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि रमन जी ने अटलजी के सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में अपनी पुरानी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रदेश मेरे लिए कोई नया नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ प्रदेश का अस्त्तिव नहीं था, तब मैं यहां टू विलर से आता था। मोदी ने कहा कि प्रदेश में शायद ही कोई जिला बचा होगा, जहां मेरा जाना नहीं हुआ हो। उन्‍होंने कहा कि इस देश के बहुत से कम लोगों को पता होगा कि देश की आजादी के बाद पूरे देश में जितनी भी पटरियां बनाई है, वो इसी धरती के ऊपर बनी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आइआइटी भिलाई के अपने कैंपस का शिलान्यास किया गया है। लगभग 1,100 रुपये करोड़ की लागत से बनने वाला ये आइआइटी कैंपस छत्तीसगढ़ और देश के मेधावी छात्रों के लिए प्रोद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा का तीर्थ बनेगा। उन्हें कुछ नया करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि जो भी खनिज निकलेगा उससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा स्थानीय निवासियों पर खर्च करना आवश्यक होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ को भी तीन हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की अतिरिक्त राशि मिली है। ये अस्पताल, स्कूल, सड़कें, शौचालय बनाने में खर्च हो रहे हैं।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भिलाई ने सिर्फ स्टील ही नहीं बनाया, बल्कि जिंदगियां, समाज और देश भी बनाया है। भिलाई का ये आधुनिक और परिवर्तित स्टील प्लांट अब न्यू इंडिया की बुनियाद को भी स्टील जैसा मजबूत करने का काम करेगा। आपने खुद अनुभव किया है कि कैसे स्टील प्लांट लगने के बाद यहां की तस्वीर बदल गई। जिस राज्य के निर्माण के पीछे हमारे श्रद्धेय अटल जी का विजन है, आप सभी की कड़ी तपस्या है, उस राज्य को तेज़ गति से आगे बढ़ते देखना हमेशा मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव होता है।


अटल जी के विजन को आपके लोकप्रिय मुख्यमंत्री रमन सिंह जी, पूरे परिश्रम के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। भिलाई में स्टील प्लांट के विस्तार, जगदलपुर हवाई अड्डा और नया रायपुर के कमांड सेंटर का लोकार्पण किया गया। भिलाई में आइआइटी कैंपस के निर्माण और राज्य में भारत नेट फेज-2 पर काम शुरु हो गया है। करीब-करीब 22,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उपहार आज छत्तीसगढ़ को मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं मानता हूं कि किसी भी तरह की हिंसा का, हर तरह की साजिश का, एक ही जवाब है- विकास। विकास से विकसित हुआ विश्वास, हर तरह की हिंसा को खत्म कर देता है।


भिलाई में सभास्थल पर इससे पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की जमकर तारीफ की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर के लिए घरेलू विमान सेवा की भी शुरुआत की।


बता दें कि गुरुवार को सबसे पहले एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी सीधे इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यहां बच्चों से भी बात की। इसके बाद पीएम मोदी भिलाई स्टील प्लांट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार से उतरकर अभिवादन कर रहे लोगों से भी मुलाकात की। लोगों का उत्साह देखकर प्रधानमंत्री मोदी कार का गेट खोलकर कार में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने लगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिलाई स्टील प्लांट में प्लांट पर आधारित मूवी भी देखी। प्रधानमंत्री के साथ इस दौरान केंद्रीय इस्पात मंत्री और सेल चेयरमैन भी थे। इसके बाद वह भिलाई इस्पात संयंत्र से करीब एक बजे निकलकर जयंती स्टेडियम सभास्थल पर पहुंचे।

pm modi ne apna fitness video jaari kiya

विराट का फिटनेस चैलेंज किया पूरा, प्रधानमंत्री मोदी ने अपना फिटनेस वीडियो किया जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विराट कोहली द्वारा दी गई फिटनेस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपना फिटनेस वीडियो सांझा किया है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें मोदी कई तरह के योगाभ्यास कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यह मेरे प्रात:कालीन अभ्यासों में से कुछ पल हैं। योग के साथ साथ मैं पंचतंत्र अथवा प्रकृति के पांच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु एवं आकाश से प्रेरित मार्ग पर भ्रमण करता हूं। यह बेहद स्फूर्तिदायक और ऊर्जावान है। मैं श्वास व्यायाम का अभ्यास भी करता हूं #HumFitToIndiaFit।


मैं प्रत्येक भारतीय से हर दिन का कुछ हिस्सा फिटनेस के लिए समर्पित करने की अपील करता हूं। जिस भी व्यायाम में आप को सुविधा हो, उसका अभ्यास करें। आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव देखेंगे। #FitnessChallenge#HumFitToIndiaFit


फिटनेस चुनौती को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री एच.डी. कुमारस्वामी, टेबल टेनिस खिलाड़ी सुश्री मनिका बत्रा और सभी आईपीएस अधिकारियों विशेष रूप से चालीस वर्ष से अधिक आयु वर्ग को नामांकित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मैं निम्नलिखित को फिटनेस चुनौती के लिए नामांकित करते हुए खुश हूं:


कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री एच.डी. कुमारस्वामी भारतीय गौरव और वर्ष 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने वाली मनिका बत्रा। आईपीएस वर्ग के सभी बहादुर अधिकारीगण विशेष रूप से चालीस वर्ष से अधिक आयु के अधिकारी’

Modi sarkaar ki is yojana se aap kama sakte hai saal ke 24 hajaar

मोदी सरकार की इस योजना में 84 रुपए महीने जमा कर पा सकते हैं साल के 24 हजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत की। इस योजना के तहत भारत का हर नागरिक छोटा सा निवेश कर ज्यादा पैसे कमा सकता है। योजना की खास बात यह है कि इसकी शुरुआत असंगठित क्षेत्रों के लोगों को ध्यान में रखकर की गई है, जो अपनी छोटी सी पूंजी लगाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। हर वो शख्स जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है निजी तौर पर इस योजना निवेश कर सकता है। योजना के तहत हर शख्स निवेश के आधार पर हर महीना एक हजार से पांच हजार रुपए तक कमा सकता है।

APY के तहत योजना का लाभ उठाने वाले को तीन तरह की किश्तों में भुगतान करना होगा। मासिक, त्रैमासिक और अर्धवार्षिक। मतलब हर महीना 84 रुपए जमा करने पर 60 की उम्र के बाद 2,000 रुपए वापस दिए जाएंगे। इसी तरह 42 साल निवेश करने पर पेंशन साल में 24 हजार तक बढ़ा दी जाएगी। NSDL वेबसाइट के अनुसार योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खोलना होगा।

ऐसे करें आवेदन
APY फॉर्म ऑनलाइन के अलावा सभी बैंकों की वेबसाइटों पर उपलब्ध है। योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। इसमें जरूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म नजदीकी बैंक में जमा करना होगा। साथ ही जरूरी कागज भी फॉर्म में संग्लन करने होंगे।

लेट किश्त देने पर देना होगा अतिरिक्त चार्ज
योजना के मुताबिक किश्त तय सीमा के बाद जमा करने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा। यह एक रुपए महीना से 10 महीना तक हो सकता है। लगातार 12 महीने तक किश्त नहीं जमा करने पर अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा। 24 महीने तक ऐसा किया गया तो अकाउंट पूरी तरह बंद हो जाएगा।

इन प्रमाण-पत्रों की होगी जरुरत
APY में आवेदन के लिए आधार की जरुरत सबसे अधिक होगी। योजना के संचालन की आसानी के लिए ग्राहकों को मोबाइल नंबर भी देना होगा।

चार्ट में समझे पूरी योजना

Atal Pension Yojana Calculator

Source: Dilsedeshi

pradhanmantri aavaas yojana ke laabh

प्रधानमंत्री आवास योजना का आप ऐसे उठा सकते हैं लाभ, जानें प्रोसेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थ‍ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधे संवाद किया। इस बीच, हम आपको बता रहे हैं कि कौन और कैसे इस योजना का फायदा उठा सकता है।

क्या है योजना

इस योजना के तहत सरकार आपको घर खरीदने, मौजूदा घर को रेनोवेट करने अथवा उसमें नये कमरे जोड़ने के लिए सहयोग मुहैया करती है। इसके अलावा पुराना मकान खरीदने के लिए भी आपको सहयोग दिया जाता है।

कौन उठा सकते हैं फायदा

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आप दो श्रेण‍ियों के जरिये ले सकते हैं। इसमें ‘अदर थ्री कॉम्पोनेंट्स’ और ‘स्लम ड्वैलर्स’ शामिल है। पहली वाली श्रेणी में, तीन उप-श्रेण‍ियां हैं. ‘स्लम ड्वैलर्स’ में वे लोग शामिल हैं, जो किसी बस्ती में कच्चे मकानों में रहते हैं।

ये हैं तीन श्रेणी

वहीं, अदर थ्री कॉम्पोनेंट्स के तहत तीन उप-श्रेणी हैं। पहली, आर्थिक तौर पर कमजोर समूह (EWS) है। इनमें से वही लाभ ले सकते हैं, जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये तक है। दूसरी, कम आय वाले समूह (LIGs). जिनकी सालाना आय 3 लाख से 6 लाख के बीच है। तीसरी, मध्य आय समूह (MIGs). इस श्रेणी में अगर आपकी आय 6 लाख से 18 लाख के बीच है, तो इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं। MIGs योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्स‍िडी स्कीम (CLSS) का फायदा उठा सकते हैं।

ये है पहली शर्त

इस योजना के तहत सहयोग हासिल करने के लिए जरूरी है कि आपके और आपके परिवार के सदस्यों (पत्नी, पति,अविवाहित बेटे-बेटी) के पास पहले से ही पक्का मकान न हो। हालांकि कमाई करने वाला विवाहित या अव‍िवाहित वयस्क इस योजना का लाभ ले सकता है। यानी पक्के मकाने वाले माता-पिता का कमाऊ बेटा व बेटी इस योजना का लाभ अलग से ले सकते हैं। हालांकि उनके नाम पर कोई घर नहीं होना चाहिए।

मध्य वर्ग के लिए

अगर आप क्रेडिट लिंक्ड सिक्योरिटी स्कीम (CLSS) के तहत लोन पर सब्स‍िडी लेना चाहते हैं, तो इसके लिए दरें तय है। 6 से 12 लाख सालाना आमदनी वालों को 9 लाख रुपये तक के लोन के ब्याज पर 4% की सब्सिडी मिलेगी। वहीं, 12 से 18 लाख रुपये की सालाना आमदनी है, तो 12 लाख तक के लोन के ब्याज पर 3% की सब्स‍िडी मिलेगी। अगर आप इस तय रकम से ज्यादा लोन लेते हैं, तो ऐसी स्थ‍िति में एक्स्ट्रा अमाउंट पर आपको बैंक की तय ब्याज दर ही चुकानी पड़ेगी।

ऐसे मिलेगा सब्स‍िडी का लाभ

मान लीजिए आपके 12 लाख रुपये के लोन पर ब्याज का 3 फीसदी 2.30 लाख रुपये आ रहा है। ऐसे इस रकम को घटा दिया जाएगा और बकाया रकम पर बैंक की ओर से तय ब्याज दर के हिसाब से आपको किश्तें भरनी होंगी। 12 लाख में से 2.30 लाख घटाने के बाद 9.7 लाख रुपये आते हैं। इस पर आपको 9 फीसदी ब्याज दर (जो भी बैंक की तरफ से तय हो) चुकानी पड़ेगी। इससे आपकी क‍िश्तें कम हो जाएंगी। सरकार हर महीने आपके लोन अकाउंट में सब्सिडी की रकम क्रेडिट कर देगी।

किन मकानों के लिए मिलेगा लोन?

हर श्रेणी के लिए घर का क्षेत्रफल तय है। इस योजना के तहत आपको सहयोग कारपेट एरिया के आधार पर दिया जाता है। कारपेट एरिया का मतलब वह क्षेत्र है, जो दीवारों से घ‍िरा है। आसान भाषा में घर के जितने भाग पर आप दरी बिछा सकते हों। इसकी पूरी जानकारी आप प्रधानमंत्री आवास योजना के पोर्टल से हासि‍ल कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप https://pmaymis.gov.in/# पर पहुंचकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप कमर्श‍ियल बैंकों, हाउसिं फाइनेंस कंपनी, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और शहरी सहकारी बैंकों समेत अन्य में जाकर इस स्कीम के तहत ब्याज दर सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर्स में पहुंचकर भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

modi ne pradhanmantri aavaas yojana ke labhaarthiyo ke ki baat

मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से कहा, 2022 तक सबको घर देने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से नमो एप के जरिए सीधा संवाद कर रहे हैं। मंगलवार को इसी कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारा लक्ष्य साल 2022 तक सभी को अपना घर देना है, और जो आपका सपना है वही मेरा सपना है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गांव में तीन करोड़ और शहरों में एक करोड़ नए घर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि जब एक व्यक्ति को उसका अपना घर मिलता है तो काफी खुशी मिलती है। सरकार नई तकनीक के साथ घरों का निर्माण कर रही है, जिससे कम बजट में अच्छा और सुरक्षित घर लोगों को मिल पाएगा।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार मिशन मोड में काम रही है, पहले एक घर बनाने के लिए 18 महीने का समय तय होता था। लेकिन अब हमने ये समय 12 महीने कर दिया है, जिससे घर बनने में तेजी आ रही है। सरकार की कोशिश है कि बिचौलियों को बीच में से हटाया जाए और सीधा लाभ आम इंसान को दिया जाए।

हमने तय किया है साल 2022 तक ग्रामीण क्षेत्र में 3 करोड़ और शहरी क्षेत्र में 1 करोड़ घरों का निर्माण करेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने इस योजना का उपयोग राजनीतिक रूप से किया, जिसकी वजह से आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। हमारी सरकार ने अब मिशन मोड में सीधे लोगों को लाभ देना शुरू किया है।


उन्होंने आंकड़े दिखाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने यूपीए सरकार से कई ज्यादा मकान लोगों के लिए बनाए। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने पिछले चार वर्ष में 1 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया है जो पिछली सरकार से 328% से अधिक ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहले 70 से 75 हज़ार रुपये की सहायता दी जाती थी जिसको अब हमने बढ़ा करके अब 1.30 लाख रुपये कर दिया है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में लाभार्थियों का चयन राजनीतिक तरीके से किया जाता था, लेकिन हमने इसके लिए एक सिस्टम बनाया। जिसकी वजह से हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार अपना घर बन जाए तो लोगों की सोच बदलती है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी नमो ऐप के जरिए उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया समेत कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर चुके हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए ही बात की थी।