Monthly Archives: May 2018

pm modi chikmagalur me bole congress khel rahi hai khatarnaak khel

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिकमगलुर में बोले, सत्ता में रहने के लिए कांग्रेस खेल रही है ‘खतरनाक खेल’

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को चिकमगलुर में अपनी दूसरी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस केवल सत्ता में रहना चाहती है। सन 1978 में, इंदिरा जी सत्ता में आईं, आपके वोट ले गईं, लेकिन इस क्षेत्र के लोगों की कभी परवाह नहीं की। कांग्रेस ने कभी चिकमगलूर के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोचा। सोनिया जी ने भी बेल्लारी से चुनाव लड़ा, लेकिन यहां किए गए वादे का क्या हुआ।


उन्होंने कहा कि जब भारत की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, तब ये कांग्रेस बेशर्मी से आर्मी रॉन्ग, कांग्रेस राइट बोलने का दुस्साहस करती है। इस देश में चुने हुए उपराष्ट्रपति अपनी संवैधानिक जिम्मेवारी निभाते हैं, और जब उनकी गलत कामों में साथ नहीं देते , तो वह उन्हें भी गाली देने लगते हैं। अगर पुलिस और सुरक्षा बल, दुश्मनों, आतंकियों, नक्सलियों को मारते हैं, तो ये उन पर भी सवाल उठाते हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में रिजर्व बैंक के साथ भी खेल होता था, मगर अब यह खेल खत्म हो गया है, तो ये लोग उसे भी बदनाम करने में लगे हैं। यह कांग्रेस वर्ल्ड बैंक को भी बदनाम कर रही है। कांग्रेस बेशर्मी से कह देती है कि मोदी ने दुनिया की सारी एजेंसियों को खरीद लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक खतरनाक खेल, खेल रही है। वह कोर्ट के जजों को डरा रही है। ताकि कोई भी जज उसके खिलाफ कार्रवाई न करे। कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को विदा करने का फैसला कर लिया है। अब जनता जाग गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है, चुनाव एक पवित्रता का माहौल होता है, सवा सौ करोड़ के भाग्य का लेख चुनाव में लिखे जाते हैं। एक-एक मतदाता पवित्र भाव से सारे काम छोड़कर वोट डालने जाता है। लेकिन पानी में, पानी के बिना जब मछली छटपटाती है, ये कांग्रेस पार्टी पराजय को देखकर वैसे ही छटपटा रही है और यह बेशर्मी से अलोकतांत्रिक हथकंडे अपना कर कांड कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल रात से मीडिया में जो खबरें चल रही है, वह आपने देखा होगा। कैसे फर्जी आई कार्ड बनाए गये हैं, वोटर कार्ड बनाए गये हैं। कल सभी पकड़े गये हैं। हजारों की तादाद में फ़र्ज़ी वोटर कार्ड बनाकर चुनाव जीतने का कांग्रेसी तरीका है, जनता को ऐसी कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करना चाहिए। पराजय के डर से कांग्रेस कैसे-कैसे पाप कर रही है। मेरा आप से निवेदन है कि 12 तारीख तक जागते रहो। दो स्टील के बक्से मिले हैं, जिसमें दो लाख लोगों की पर्ची हैं। यह सब पराजय को देखते हुए कांग्रेस पाप कर रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस परिवार का दूर-दूर तक लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है। कर्नाटक में न सिर्फ रुपये को जब्त किया गया है, बल्कि सोना भी बरामद किया गया है और यह पाप यह सरकार करवा रही है। हजारों फर्जी कार्ड, करोड़ों रुपयों का कारोबार, गोल्ड क्वाइन यह सब क्या है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवार के लिए ही सरकार बनती हैं और टूटती हैं। परिवार के लिए ही विपक्षी सरकारें इनको चुभती हैं।

उन्होंने कहा कि यहां की कॉफी अच्छे-अच्छों की थकान मिटा देती है, अच्छी चेतना भर देती है। मगर अभी तक यहाँ कॉफी बार पर राजनीति हो रही थी, हमने पहली बार इसका चेयरमैन एक किसान को बनाया है। यहां से पांच नदियां निकलती हैं, मगर तब भी यहां सूखा है, लोग पानी के लिए तरसते हैं। अरे सिद्धारमैया जी जरा पांच साल इनका भी ख्याल तो रख लेते।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने घोषणा पत्र में कहा है कि किसानों की समस्याओं और चिंताओं को दूर करने के लिए एक विभाग की स्थापना करेंगे। समुद्री तट का विकास, सागरमाला प्रोजेक्ट, ब्लू इकोनॉमिकल रिवोल्यूशन जैसे मुद्दे हमारे एजेंडा में हैं, और 15 तारीख के बाद इस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में येदियुरप्पा का इंजन और दिल्ली में मोदी का इंजन तो जुड़ जाएगा तो यहां का विकास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी घर-घर जाइये और भारी मतदान करवाइये।

duniya ke top 10 shaktishaali netao ki list me shaamil hue pm modi

दुनिया के टॉप 10 शक्तिशाली नेताओं की सूचि में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं। प्रतिष्ठित फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में पीएम नरेंद्र मोदी नौवें स्‍थान पर काबिज हैं। इस सूची में चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार पहले स्‍थान पर काबिज हुए हैं। वह रूसी नेता व्‍लादिमीर पुतिन को हटाकर पहले स्‍थान पर पहुंचे हैं। फोर्ब्‍स 2018 लिस्‍ट में दुनिया को चलाने वाले सबसे ताकतवर 75 नामों को शामिल किया गया है। फोर्ब्‍स ने लिस्‍ट जारी करते हुए कहा, ”दुनिया में करीब 7.5 अरब लोग हैं लेकिन ये 75 लोग दुनिया को चलाते हैं। फोर्ब्‍स की वार्षिक रैंकिंग में हर एक अरब में से एक ऐसे व्‍यक्ति को चुना जाता है जिनके एक्‍शन सबसे ज्‍यादा मायने रखते हैं।”

फोर्ब्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश (भारत) में “बेहद लोकप्रिय बने हुए हैं।” इसमें मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए मोदी सरकार के नवंबर 2016 के नोटबंदी के फैसले का हवाला दिया गया है। हाल के वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक यात्रा के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप और शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की और वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बढ़ाई है। इसके अलावा वह जलवायु परिवर्तन से निपटने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभरे हैं।

Forbes Worlds Most Powerful People 2018 List

रिलांयस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। वहीं, माइफ्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्या नाडेला को 40वें पायदान पर रखा गया है। अंबानी पर फोर्ब्स ने कहा कि अरबपति उद्योगपति ने साल 2016 में भारत के अति-प्रतिस्‍पर्द्धी बाजार में 4-G सेवा जियो शुरू करके कीमत की जंग छेड़ दी।

शी जिनपिंग ने पिछले लगातार चार वर्ष तक इस सूची में शीर्ष पर चले आ रहे पुतिन को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। सूची में तीसरे पायदान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चौथे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और पांचवें पर अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग(13वें), ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे(14), चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग(15), एपल के सीईओ टिम कुक(24) को रखा गया है। इस वर्ष सूची में 17 नए नामों को शामिल किया गया है, इसमें सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (8वें ) भी हैं। सूची में पोप फ्रांसिस(6), बिल गेट्स(7), फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों(12), अलीबाबा के प्रमुख जैक मा(21) भी शामिल हैं।

pm modi ne karnataka ke bangarapet me rally ko sambodhit kiya

बंगारपेट में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, मेरे हाई कमान सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पहले चुनावी सभा का आगाज बांगरपेट से किया। बागंरपेट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव कौन एमएलए बने, कौन न बने, कौन सी पार्टी जीते, कौन न जीते, किसकी सरकार बने, किसकी न बने, यह चुनाव सिर्फ सीमित हेतू के लिए नहीं है। यह चुनाव 5 साल बाद कर्नाटक का भविष्य कैसा होगा, नौजवान का भविष्य कैसा होगा, इसका फैसला करने का चुनाव है।


उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कांग्रेस को, कांग्रेस के कल्चर को, उसके कारनामों को, उसके नेताओं को, उसकी नियत को भलिभांति पहचान गया है। जैसे-जैसे लोगों को कांग्रेस के कारनामों का पता चलता है, वैसे वैसे लोग कांग्रेस की विदाई कर रहे हैं। बैंड-बाजे के साथ कांग्रेस की सभी जगहों से विदाई हो रही है। गोवा, मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, असम सभी जगहों पर से कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। अब आप बताइये, कांग्रेस का कर्नाटक में क्या होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के वंशवाद और परिवारवाद पर इतनी नाराजगी क्यों है? यह हमारा कर्नाटक प्रदेश, हिंदुस्तान की आन-बान-शान है। यह मामूली प्रदेश नहीं है। यहां के शहरों की सारी दुनिया में चर्चा है। लेकिन कांग्रेस ने पांच साल के अंदर कर्नाटक की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया। लोकतंत्र को तबाह कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस छह बीमारियों से पीड़ित है, यह जहां जाती है, वहां यह फैला देती है। लोकतंत्र की भावना को, संविधान की मूल भावना को कांग्रेस की ये चीजें नोच रही हैं। ये हैं कांग्रेस कल्चर (संस्कृिति), कॉम्यूनिलिज्म (सांप्रदायिकता) , कास्टिजम (जातिवाद), क्राइम (अपराध), करप्शन (भ्रष्टाचार), कॉन्ट्रेक्ट (ठेकेदारी), ये 6 सी (C) कर्नाटक के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं।


कांग्रेस को जब सरकार में आने का मौका मिलता है, तो कांग्रेस यह मानकर चलती है कि देश की जनता ने उन्हें करप्शन करने का, बेईमानी, भाई-भतीजावाद, सारे बुरे काम करने का ठेका दिया है। यही कांग्रेस की सोच है। अलग-अलग राज्यों में इनके दरबारी बैठे हुए हैं, इनका काम है दिल्ली के नामदारों के सामने वफादारी निभाना। नामदार के वफादार लोगों सत्ता से हटाना पड़ेगा और कर्नाटक की कामदार वफादार लोगों को लाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इन्हें नामदारों का विकास करने में इंट्रेस्ट है, कामदारों का विकास करने में नहीं। दिल्ली में दस साल मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे, मगर रिमोट कंट्रोल 10 जनपथ में मैडम के पास था। चार साल से दिल्ली में आपने मोदी की सरकार बनाई है, भाजपा की सरकार बनाई है, हमारा भी रिमोट कंट्रोल सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी हैं। यही मेरे हाई कमान हैं। यह जो कहेगा, मैं वही करूंगा। हाई कमान कहेगा कि मोदी बैठ जाओ, तो बैठ जाऊंगा, खड़े हो जाओ, तो खड़ा हो जाऊंगा। क्योंकि लोकतंत्र में हाईकमान जनता जनार्दन होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार बनती है, वहां बुराइयां फलती-फुलती हैं। मगर जहां भाजपा को मौका मिलता है, वहां विकास होता है, अच्छाईयों का अवसर बढ़ता है। ये लोग सोने का चम्मच लिए पैदा हुए नामदार हैं। जो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, गरीबी क्या होती है, वह देखने के लिए गरीबों के घर कैमरा लेकर जाते हैं। वह क्या जानेंगे गरीबों की परेशानी। गरीबों को टॉयलेट न रहने पर कैसे परेशानी होती है, यह 70 साल से वह नहीं समझ पाएं। गरीबों का टॉयलेट बनाने के लिए मोदी दिन रात काम करता है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में एसी में बैठने वालों को गरीबों की बात समझ में नहीं आती। जिस गांव में पानी कि किल्लत होती है, और गांव में पता चलता है कि मंगलवार को दोपहर तीन बजे पानी का टैंकर आने वाला है तो गांव के लोग सुबह से ही टैंकर के खड़े जगह होने की जगह पर अपनी बाल्टी रख देते हैं। और बाल्टी रखकर वह अपने काम पर चला जाता है और टैंकर के आने पर बाल्टी बारी-बारी से भरता है। लेकिन गांव में एक सिरफिरा होता है, जो कानून और नियमों को नहीं मानता है और वह तीन बजे पहुंच जाता है और बाकियों की बाल्टियों को दूर कर पहले अपना बाल्टी भर लेता है और टैंकर का पानी सबसे पहले खुद ले लेता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कल कर्नाटक में, हिंदुस्तान की राजनीति में ऐसा ही हुआ। उसने ऐसा ही किया। उसने पहले आकर अपनी बाल्टी रख दी और कहा कि मैं प्रधानमंत्री बन जाऊंगा। आप मुझे बताइये इस प्रकार से स्वंय को प्रधानमंत्री घोषित कर देना यह अहंकार सातवें आसमान पर पहुंचा है, इसका सबूत है या नहीं? मैं आपसे पूछता हूं कि यह नामदार का अहंकार सातवें आसमान पर पहूंचा है या नहीं? ये अहंकारी नामदार का पीएम का उम्मीदवार घोषित करना, यह कांग्रेस की आंतरिक लोकशाही की पोल खोल देता है या नहीं? इतना ही नहीं, मोदी हटाने के लिए गठबंधन करने के लिए मीटिंग चल रही है, बड़े दिग्गजों के पैर पकड़े जा रहे हैं, सबको अनदेखा कर पीएम कैंडिडेट घोषित कर देना यह कितना बड़ा अविश्वास है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस नामदार को गठबंधन के साथी पर भरोसा न हो, सीनियर नेताओँ की तवज्जो न हो, जिस नामदार को कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र से लेना देना न हो, जो खुलेआम अपनी मर्जी से पीएम कैंडिडेट घोषित कर दे, क्या अपरिपक्व नामदार को जनता माफ करेगी। किसी ज़माने में पंचायत से लेकर संसद तक कांग्रेस का झंडा लहराता था, मगर आपके कारनामे के कारण 400 से 40 पर आ गये। कांग्रेस वाले जनता के जनादेश को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। आप (कांग्रेस) लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते हो, संसद को चलने नहीं देते हो।

उन्होंने कहा कि यह अहंकारी कांग्रेस, न ये कांग्रेस दिलवाली है, न ये दलितों वाली है। यह कांग्रेस तो डील वाली है। यही कांग्रेस का कारनामा है। यह डील वाली बात डंके की चोट पर यहीं के सांसद ने कही है। जब कांग्रेस में टिकट बांटे या बेचे जा रहे थे, तब उस वक्त वीरप्पा मोइली का दर्द छलक उठा था, और उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा था कि कांग्रेस को पैसों की समस्या सुलझानी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये वीरप्पा मोइली कांग्रेस के छोटे-मोटे नेता नहीं हैं और दिल्ली दरबार के प्रमुख नामदार हैं। यह ऐसे दरबारी हैं, जो सामान्य स्थिति में मुंह नहीं खोलते। अब कांग्रेस पार्टी उन्हें किनारे करने में लगी थी। यहां की जनता जानती है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का यहां क्या हुआ। जब मोइली जी को लगा कि अब उनकी बारी है तो उन्होंने थोड़ा सा राज खोल दिया, उसके बाद दिल्ली दरबार उन्हें मनाने में जुट गया और फिर बड़ा डील हुआ और उन्हें महाकाव्य लिखने को कह दिया गया। इस महाकाव्य में पहले जो सब बोलते थे, उसे लिखना भूल गये, मगर यहां की जनता इस काले कारनामे को भूलने वाली नहीं है।


उन्होंने कहा कि सालों तक ठेकों का कैसा-कैसा खेल चला, नोटबंदी के समय कांग्रेस के नेताओं, मंत्रियों के घरों से बेनामी संपत्ति भी मिली। हाल ही में ठेकेदारों के घऱों पर छापेमारी हुई, उसमें क्या-क्या निकला, यह आपने देखा है। ये बेनामी संपत्ति, कालाधन, ये लूट के गहने, जेवरात यह किसके थे। यह यहां के किसानों के हक के थे, यहां के लोगों के हक के थे, जिन्हें घर मिलना था, यहां के लोगों के थे, जो भूखे रह रहे हैं।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल थमने में बस एक दिन बाकी है, इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जनता को लुभाने की कोई भी कोशिश जाया नहीं जाने दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैली कर भाजपा के पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं राहुल गांधी भी सत्ता बचाने के लिए जोर आजमाइश लगा रहे है। चुनावी सभा अब अपने अंतिम पड़ाव में है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्नाटक में आज एक नहीं, बल्कि चार रैलियां हैं, वहीं राहुल गांधी की भी दो रैलियां है। यह अभी पीएम नरेंद्र मोदी की आज की पहली रैली है।

गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और नतीजे 15 मई को आएंगे। इस चुनाव में कांग्रेस की ओर से जहां मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ही CM कैंडिडेट हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।

koppal me bole pm modi sleeping mode par hai congress

कोप्पल में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्लिपिंग मोड में है कांग्रेस, राज्य की समस्याओं पर ध्यान नहीं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। विजयपुरा के बाद कर्नाटक के कोप्पल में दूसरी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से कहा कि आप सभी जनता जो ताप में तप रहो हो, इसे मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। आपकी यह तपस्या को ब्जाय सहित लौटाउंगा, विकास कर लौटाऊंगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा देश भगवान राम स्मरण करता है, तो माता शबरी को भी भूलता नहीं है। हम भारतीय बीजेपी के लोग राष्ट्रभक्ति, जनता की भक्ति, गरीबों की सेवा आज सार्वजनिक जीवन में आप सबकी सेवा में रत हैं। हमारा एक ही मंत्र है सबका साथ-सबका विकास, लेकिन दूसरी तरफ एक ऐसी पार्टी है जिसने आजादी के 70 साल में 60 साल खुद राज किया है। मगर उनका मंत्र है उनका परिवार ही उनका संविधान है उनका परिवार ही सरकार है। वह सरकार बनाते हैं तो परिवार के लिए वह सरकार गिराते हैं तो भी परिवार के लिए।


उन्होंने कहा कि वह देश तोड़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वह भाई-भाई को लड़ाना जानते है। कांग्रेस पार्टी की सोच कितनी घटिया है, देश के भीतर कैसे जहर घोलने वाली है इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे ही सरकार बनी, उन्होंने बच्चों के दिमाग में भी जहर घोलना शुरू कर दिया। येदियुरप्पा की योजना बंद कर दी और स्कूली बच्चे को ट्रिप पर जब भेजा जाने लगा तो उसमें भी जाति को पैमाना बनाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके क्षेत्र में एक से बढ़कर एक धरोहर हैं। यह धरती जल निकासी के लिए जानी जाती है। मगर इस सरकार ने टूरिज्म डेवलपमेंट के लिए कुछ नहीं किया। आगे उन्होंने कहा कि कोई भी देश अपनी इतिहास की, विरासत की कभी उपेक्षा नहीं कर सकता है। देश की सांस्कृतिक विरासत का सामर्थ्य बने, इसके लिए स्वेदश योजना बनाई है। इसके तहत लोगों को यात्रा करने की सुविधाएं बढ़ें इसके लिए सरकार काम कर रही है।


उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को रामायण सर्किट से बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। और इसमें आपके हम्पी का भी महत्व है। ये क्षेत्र महावीर हनुमान की जन्मस्थली और भगवान राम के वनवास से जुड़ी हुई है। देश के कोने-कोने से लोग जा सके, इसलिए हमने हवाई यात्रा का भी नेटवर्क का एक योजना बनाया है। अब हवाई चप्पल पहने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा कर ऐसे स्थानों का दर्शन करे, ऐसी योजना बनाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि येदियुरप्पा जी ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मेनिफेस्टो में वादा किया है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले इसी धरती की संतान मलम्मा को मैंने मेरे मन की बात कार्यक्रम में उनका जिक्र किया था। इस गांव की छोटी सी बच्ची मल्लमा शौचालय बनाने की जिद पकड़ी और पूरे देश को सिखाने का काम इस बेटी ने किया था। मैं इस धरती को नमन करता हूं जिसने मलम्मा जैसी बेटी को जन्म दिया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने जब लाल किले से शौचालय की बात कही, तो लोगों ने मेरा मजाक बनाया। लेकिन सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए नामदार को गरीब मां की तकलीफ का कैसे पता चलेगा। हम गरीब लोग हैं और गरीबों के लिए जीवन खपाने वाले लोग हैं।

मैंने मेरी मां को बचपन में लकड़ी का चूल्हा पर खाना बनाते देखा है। पूरा घर काला हो जाता था, हम लोग खांसने लगते थे। मेरी मां की हालत भी खराब हो जाती थी।

vijayapura me bole pm modi janta congress ko 5 saal ki saja degi

विजयपुरा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनता कांग्रेस को 5 साल की सज़ा देगी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विजयपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कर्नाटक की जनता सिद्धारमैया की सरकार को उखार फेंकेगी। इतना ही नहीं, कांग्रेस सरकार को कठोर से कठोर सजा देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को पांच साल की कठोरतम सज़ा देने का फैसला किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांंधी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तो कांग्रेस ने सारी बातें बंद कर दी है। वे घर में बैठ गए हैं। दफ्तर में सोच रहे हैं कि 15 मई को कौन-कौन से बहाने बताएंगे। वे केहंगे कि ईवीएम ने हरा दिया। ईवीएम को दोष देने की अभी से योजना बना रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है और लगातार झूठ बोल रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस को हटाएगी, लेकिन जातिवाद का ज़हर नहीं फैलने देगी, क्योंकि कांग्रेस उन्हें बांटकर राज करने की कोशिश कर रही है। विजयापुरा भगवान बसवेश्वर की जन्मस्थली है। उन्होंने ये सिखाया कि आप कौन हैं, किस जाति से हैं, किस संप्रदाय हैं, मत-पंथ से हैं ये मत पूछो, बल्कि उसे अपनाओ-गले लगाओ। किसी को दूर मत करो। सबको साथ लेकर चलो। यही संदेश दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां सरकार ऐसी है, जो बांटो और राज करो की नीति पर चलती है। अभी तक कांग्रेस राज में यही खेल चला। उनकी कुर्सी बची रहे, लेकिन ये धरती भाई-भाई में लड़ने वाली नहीं है। कांग्रेस को हटाएगी। एक तरफ कर्नाटक सूखे की चपेट में फंसा था, किसान मारा-मारा फिर रहा था, स्कूलों में शिक्षकों का अभाव था, खनन माफिया लूट रहे थे लेकिन इन्हीं तीनों विभाग के मंत्री दिल्ली के चक्कर काट रहे थे। योजना बना रहे थे जातियों को कैसे तोड़ें। कैसे एक दूसरे को लड़ाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री को महापुरुषों के साथ नाता नहीं है, ये तीन मंत्री ढोल पीटते थे और दिल्ली में नामदारों के चरणों में जाकर तोड़ने की साजिश रचते रहे। ऐसे लोगों को पापों की सजा मिलनी चाहिए, एक भी ऐसा नहीं है जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हो। यहां के सिंचाई मंत्री का कच्चा चिट्ठा हर घर तक पहुंचा है। आलमारी से नोट निकलते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी भी ‘लोकतंत्र के प्रहरी’ भगवान बसवेश्वर की मूर्ति लगाने पर विचार नहीं किया, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में पहली बार भगवान बसवेश्वर की मूर्ति संसद में लगाई गई। दिल्ली में 50 साल तक कांग्रेस का राज चला, उसके बावजूद भगवान बशवेश्वर की प्रतिमा नहीं लगाई।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ‘बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुज़ुर्गों का दवाई’ का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस ने कर्नाटक के किसानों के लिए क्या किया है…? उन्होंने कहा, जिस वक्त राज्य सूखे से जूझ रहा था, महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रहे उनके मंत्री दिल्ली में राजनीति करने में व्यस्त थे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक कानून को लेकर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी है जिसने तीन तलाक पर कानून को पास नहीं होने दिया। ऐसे में कैसे वह महिला सशक्तिकरण की बात कर सकती है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटी चाहे हिन्दू की हो, मुसलमान की हो या ईसाई की हो, सभी की होती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटी-बेटी होती है और बेटी सबकी होती है। बेटियों से गलत कृत्य करने वाले लोगों को फांसी की सजा देने का काम हमारी सरकार ने किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को भारी मतदान करने का आह्वान किया और कहा कि उस दिन सभी भारी संख्या में वोट देने जाइए और भजपा को वोट दीजिए। येदियुरप्पा की सरकार बनवाइए।

namo app ke jariye pm modi ne bjp yuva morcha karyakartao se samvaad kiya

नमो ऐप के जरिए पीएम मोदी ने BJP के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से संवाद किया

कर्नाटक चुनाव की तेज होती जंग के बीच राजनीतिक पार्टियां लगातार वोटरों को साधने में जुटी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी पार्टी के लिए मोर्चा संभाला हुआ है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए राज्य BJP के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस संवाद में पीएम ने कार्यकर्ताओं के सवाल का जवाब भी दिया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संवाद में कहा कि कर्नाटक में हमारा युवा कार्यकर्ता जोश में है और ऐसा लग रहा है कि जनता खुद चुनाव को लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में बीजेपी की लहर चल रही है। हमारे कार्यकर्ता ऑनलाइन, ऑफलाइन हर जगह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में नीचे तबके से कार्यकर्ता उठता है और आगे बढ़ता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि हमारे देश में लोग टेक्नोलॉजी का विरोध कर रहे हैं, ईवीएम, आधार कार्ड का भी विरोध किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कर्नाटक के खिलाड़ियों का जिक्र किया और कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक का बंगलुरु देश में स्टार्टअप का हब है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए काफी काम किया है। इसमें मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया के तहत युवाओं को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्किल डेवलेपमेंट का काम किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हमारी सरकार बनने पर इसे और भी आगे बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान एक वीडियो भी जारी किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद के दौरान राजनीतिक हिंसा के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वाद-विवाद होना जरूरी है, लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रवादी विचार के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है, उन्होंने कहा कि ये दौर सन 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी हमारे एक दलित कार्यकर्ता को मार दिया गया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल राज किया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया इसलिए उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्या देश में सारी बेरोजगारी पिछले चार साल में आई है क्या, इससे पहले उनकी 10 साल सरकार रही लेकिन कुछ नहीं किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सरकार ने ऐसे कई काम किए हैं, जिनसे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया की कई एजेंसियों ने भारत की तारीफ की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-9 मई को कर्नाटक में रैली करेंगे। आठ तारीख को प्रधानमंत्री विजयापुरा, बंगलुरु में रैली करेंगे। वहीं 9 तारीख को कोलार, बेलागवी और बिदर में रैली को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई के कर्नाटक में चुनाव प्रचार करना शुरू किया। उसके बाद से लगातार वे कर्नाटक चुनाव से जुड़े हुए हैं। जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित नहीं करते हैं, उस दिन ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं। इससे पहले भी पीएम किसान मोर्चा, महिला मोर्चा और राज्य के उम्मीदवारों को नमो ऐप के जरिए संबोधित कर चुके हैं।

आपको बता दें कि अभी तक ये ऐप 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। जब-जब पीएम मोदी ऐप के जरिये पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते है उस दिन लगभग 2 लाख से 2.5 लाख लोग ऐप को डाउनलोड करते हैं। BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के अनुसार, पिछले तीन महीने में 20 लाख से ज़्यादा लोगों ऐप डाउनलोड किया हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2012 और 2014 में 3डी स्क्रीन के जरिये एक साथ सौ से ज्यादा जगहों पर चुनाव प्रचार करते थे। साल 2019 का चुनाव आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐप के ज़रिये कर्नाटक में प्रचार की इस टेक्नोलॉजी से नई लाइन खींच दी हैं।

प्रचार के दौरान ऐन मौके पर विरोधियों को चौंकाने में मोदी का कोई सानी नहीं है। बीते साल गुजरात में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जिस तरह ‘सी प्लेन’का इस्तेमाल किया था, वो सभी के लिए हैरान करने वाला था।

pm narendra modi ne aaj karnataka me chaar jansabhao ko kiya sambhodhit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक में चार जनसभाओं को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में चार जनसभाओं को संबोधित किया। चित्रदुर्ग, रायचूर, जामखंडी और हुबली में हुई इन जनसभाओं में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी जिसमें उनकी पिछली रैलियों की ही तरह महिलाओं और युवाओं की भी बड़ी संख्या रही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चित्रदुर्ग को साइंस औऱ टेक्नोलॉजी के लिए देश का गौरव बताते हुए कहा कि यहां इसरो की इकाई में ही चन्द्रयान-2 मिशन की तैयारी हो रही है। उन्होंने मिशन में लगे सभी वैज्ञानिकों औऱ सभी टेक्नीशियनों को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रदुर्ग की वीरांगना वीरा मरकरी की गौरव गाथा को भी नमन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सभी महापुरुषों का सम्मान करती है। यह भाजपा समर्थित सरकार ही थी जिसने बाबासाहेब अम्बेडकर को भारत रत्न दिया था और आज भी हम बाबासाहेब से जुड़े स्थानों पर पंच तीर्थ का निर्माण कर कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकारें समाज में सभी के प्रति संवेदनशील होती हैं। उन्होंने बताया कि इस देश में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग देने के लिए 1992 से कैंप लगाए जा रहे हैं लेकिन 2014 तक इस देश में मात्र 57 कैंप ही लगाये गए थे जबकि 2014 से अब तक 5,000 कैंप दिव्यांग जनों के लिए लगाए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दलितों को अपमानित करने वाले छोटे-छोटे अपराधों को 22 से बढ़ाकर 47 तक कर दिया गया, यह हमारे जमीन से जुड़े होने और संवेदनशीलता का ही परिणाम है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायचूर में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की असंवेदनशील बताते हुए कहा कि इस सरकार के मंत्रियों ने किसानों को पानी पहुंचाने वाली योजनाओं औऱ आदिवासी छात्रावास में छात्रों के बेड शीट औऱ तकियों तक के पैसों को हजम कर लिया। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार जो लोगों का वेलफेयर नहीं कर सकती उसका फेयरवेल कर देना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने पहले दिन संसद के अपने भाषण में कहा था कि उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है और गरीबों के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ओबीसी के लिए कमीशन के गठन के लिए लोकसभा से कानून पास करवा लिया लेकिन कांग्रेस राज्यसभा से उसे पारित नहीं होने दे रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में चले आ रहे लूट के इकोसिस्टम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जन धन योजना, आधार औऱ मोबाइल के कारण यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि अब सरकार का पैसा लोगों के खातों में सीधे जाता है जिससे 80 हजार करोड़ रुपये की बचत हो सकी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायचूर में कहा कि रायचूर को कर्नाटक का मेन स्विच माना जाता है क्योंकि यहीं से पूरे कर्नाटक को बिजली की आपूर्ति होती है। लेकिन रायचूर स्वयं अंधेरे में डूबा रहता है और यहां के नागरिकों को कोयले की राख के बीच में जीवन बसर करना पड़ता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामखंडी में कहा कि गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल 5.50 रुपये का बोनस सीधे बैंक खातों में देने का केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गन्ने की अधिक पैदावार होने औऱ चीनी के दाम कम होने के कारण सरकार ने गन्ना किसानो के फायदे के लिए एक्सपोर्ट का दरवाजा खोल दिया है और पहले की तुलना में गन्ना के समर्थन मूल्य में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 35-40 सालों से लटकी पड़ी सिंचाई योजनाओं को 35 से 40 महीनों में पूरा कर के किसानों के खेत तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ सिंचाई के समय जल की बचत के लिए माइक्रो इरिगेशन औऱ ड्रिप इरिगेशन को 24 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा दिया गया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टेक्सटाइल क्षेत्र के विकास के लिए साथी और मुद्रा योजना से देश के बुनकरों को बहुत लाभ मिल रहा है। उन्हें सस्ते दरों पर मशीनरी और सामनों के लिए ऋण मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुनकरों के सामानों को विश्व बाजार उपलब्ध कराने के लिए इंडिया होममेड नाम से ऑनलाइन बाजार की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को मनाए जाने वाले हैंडलूम दिवस का भी फायदा बुनकरों को मिल रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना और घर-घर में शौचालय निर्माण से महिलाओं का वास्तविक सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि अब बहन-बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी देने का भी कानून बना दिया गया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुबली में कहा कि हम न्यू इंडिया के साथ न्यू कर्नाटक का निर्माण करना चाहते हैं। न्यू इंडिया का मतलब है जहां बच्चों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार औऱ बुजुर्गों को दवाई मिले। ऐसा न्यू इंडिया जिसमें धर्मों, जातियों, पंथों या ऊंच-नीच का कोई भेद न हो, सबका साथ हो औऱ सबका विकास हो।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ सहित सात शहरों को स्मार्ट शहर बनाने की योजना चल रही है, इसके लिए केन्द्र सरकार ने कर्नाटक सरकार को 800 करोड़ रुपये भी दे दिए हैं लेकिन कर्नाटक सरकार ने अभी तक सिर्फ 12 करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारी नीतियों का ही परिणाम है कि इस साल रेलवे के एयर कंडीशन्ड कोच में यात्रा करने वालों से अधिक लोगों ने हवाई जहाज से यात्रा की है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सहित देश भर में 100 नए एयरपोर्ट का तेजी से विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस देश में हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में चले।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। हमने कहा कि हम 1000 दिनों में 18,000 गांवों में बिजली पहुंचा देंगे तो उसे हमने पूरा कर दिया है। हम देश के 4 करोड़ परिवारों के घरों में साल 2019 तक मुफ्त में बिजली पहुंचाना चाहते है जहां आजादी के दशकों बाद तक भी कांग्रेस बिजली नहीं पहुंचा सकी थी। डिजिटल इंडिया का फायदा भी गांव के गरीब को मिले इसके लिए हम ऑप्टिकल फाइबर का नेटवर्क बिछा रहे हैं। ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम साल 2011 में शुरू हुआ था औऱ साल 2014 तक मात्र 59 गांवों में ही कांग्रेस की सरकार ने ऑप्टिकल फाइबर लगाया था, जबकि हमारी सरकार ने साल 2014 से अब तक 1 लाख गांवो में ऑप्टिकल फाइबर का जाल फैला दिया है। यूपीए सरकार के समय में इस देश में मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ तीन कंपनियां थीं, जो आज बढ़कर 150 हो चुकी हैं।


shimogga me bole pm modi congress ke c or corruption me koi antar nahi

शिमोगा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के ‘C’ और करप्शन के ‘C’ में कोई अंतर नहीं

कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि पार्टी के दिग्गज नेता जमकर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर्नाटक में लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रह रहे हैं। इसी कड़ी में शिमोगा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की सत्तारुढ़ कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के ‘C’ और करप्शन के ‘C’ में कोई भी अंतर नहीं रह गया है।


शिमोगा की चुनावी रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला


कर्नाटक के शिमोगा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे अंग्रेजों ने बांटो और राज करो’ की नीति पर काम किया था, कांग्रेस पार्टी भी उनके ही कदमों पर चल रही है। धर्म और जातियों के आधार पर समाज के बीच विभाजन बनाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस लगातार इसी काम में लगी हुई है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के C और करप्शन के C में कोई अंतर नहीं रह गया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ना हिसाब देना जानती है ना जवाब देना जानती है। ये बस झूठ बोलना जानती है। झूठ बोलने का कारोबार ही कांग्रेस का चरित्र बन गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास समस्याओं का समाधान तो है नहीं, लेकिन उनकी जख्मों पर नमक छिड़कने की आदत जाती नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान सवाल उठाया कि आखिर कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारने वालों को किसने समर्थन दिया। पीएफआई और सिमी और अन्य हिंसक संगठनों को किसने उपहार दिया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप नामदार हो, आपको कभी कामदार की पीड़ा समझ नहीं आएगी।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमोगा में सन 1991 की रैली का भी जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सन 1991 में जब कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए तिरंगा यात्रा लेकर हम निकले थे तो शिमोगा में रात्रि प्रवास में आम सभा को सम्बोधित करने का मुझे अवसर मिला था, गुजरात के बाहर इतनी बड़ी सभा को सम्बोधित करने का वह मेरा पहला अवसर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो, हमारा यहां तुंगा पर रिवर फ्रंट बनाने का इरादा था लेकिन कांग्रेस सरकार ने आकर इस सपने को चूर-चूर कर दिया।

pm modi ne gadag me kaha congress ka ek hi mantra sabse bada rupaya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गडग में कहा, कांग्रेस का एक ही मंत्र ‘ बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तुमकुरु के बाद गडग में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गडग में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा, कांग्रेस एक के बाद एक राज्यों के चुनाव में हारती जा रही है। देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। कर्नाटक में चुनाव जीतने के लिए छटपटा रही है कांग्रेस, इसलिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननि है।


गडग रैली में पीएम नरेंद्र मोदी की बातो का लाइव अपडेटस:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत सरकार ने 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि टैक्सटाइल इंडस्ट्री को बल देने की लिए लगाई है ताकि कपास उत्पादक जो किसान हैं, उन्हें एक नई ताकत प्राप्त हो।

बीजेपी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने में कर्नाटक के लोगो का महत्वपूर्ण योगदान हैं क्योंकि जब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी थी तब देश को मानना पड़ा की दक्षिण में भी भारतीय जनता पार्टी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के लिए तो केवल एक ही मंत्र हैं ‘ बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपया’ और मुख्यमंत्री जी ने तो कहावत ही बदल दी उनका मंत्र है ‘ बाप भी बड़ा, भैया भी बड़ा मगर उससे भी बड़ा रुपया सिद्धा रुपैय्या’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अभी तक कर्नाटक की जनता को ये पता नहीं चला की क्या कारण था कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने कप्पट्गुडा जंगल को रिज़र्व घोषित कर दिया लेकिन जब जन आक्रोश फुट पड़ा और बीजेपी मैदान में आ गई तो एक साल बाद इन्हें अपना यह निर्णय वापस लेना पड़ा।

कांग्रेस को जब तक यहां के प्राकृतिक स्रोतों का रस मिलता रहेगा उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। जब तक उनके नेताओं की जेब भरी है तब तक वो खुश हैं। भ्रष्टाचार कांग्रेस की जड़ है।


साल 2022 तक आजादी के 75 साल होगा। हम इस दौरान दो काम करना चाहते हैं। पहला, किसानों की इनकम को दोगुना करना और दूसरा, हर गरीब को छत देना। इन दोनों कामों को पूरा करने का काम बीजेपी सरकार ने उठाया है। लेकिन, राज्य की सरकार गरीबों के लिए कोई काम नहीं कर रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2022 तक हर गरीब को घर मिले, इसके लिए 12 मई को कमल के फूल पर बटन दबाना हर कर्नाटक वासी की जिम्मेदारी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोग कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टी में बदल देंगे और यह पीपीपी पार्टी हो जाएगी यानी पंजाब, पुड्डुचेरी और परिवार की पार्टी हो जाएगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस महादयी पर लोगों को गुमराह कर रही है। यही कांग्रेस का असली चेहरा है जो लोगों को समझना चाहिए।


मैं चाहता हूं कि कर्नाटक के सीएम सोनिया गांधी से महादयी पर उनके साल 2007 के वादे के बारे में पूछें। अगर वो उस वादे के बारे में जानते हैं तो लोगों को गुमराह न करें।


कर्नाटक चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस PPP होकर रह जाएगी- पंजाब, पुडुचेरी और परिवार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


कर्नाटक में कांग्रेस ने वसूली का नेटवर्क बनाया है। कांग्रेस को यह डर है कि कर्नाटक हारे तो दिल्ली के उनके नेताओं का पैसा बंद हो जाएगा: पीएम नरेंद्र मोदी

कांग्रेस एक के बाद एक राज्यों के चुनाव में हारती जा रही है। देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कर्नाटक में चुनाव जीतने के लिए छटपटा रही है कांग्रेस, इसलिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननि है।

tumkuru me bole pm modi karantaka santo or mahapurusho ki dharti hai

तुमकुरु में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्हें खेती का पता नहीं, वो किसानों की बात करते हैं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार इस समय जोरों पर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में चार रैल‍ियां करने वाले हैं। इसमें कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की सीट शिमोगा की शिकारपुरा भी शामिल है। शनि‍वार को पहली रैली में पीएम नरेंद्र मोदी तुमकुरु में संबोध‍ित कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुमकुरु रैली का LIVE UPDATES:

खाद्य प्रसंस्करण को आगे बढ़ाने के लिए हमने किसान सम्पदा योजना बनायीं हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं की क्या कारण है की तुमकुर में पीने के पानी का प्रोजेक्ट आज भी यहां अटका, भटका और लटका पड़ा हैं: पीएम नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, कांग्रेस हर चुनाव में गरीब, गरीब, गरीब करती है। कांग्रेस सिर्फ यही माला जपकर हमेशा से चुनाव जीतने की कोश‍िश करती रही है।


कांग्रेस के लीडर जिन्‍हें हरा मिर्च-लाल मिर्च नहीं पता, आलू से सोने की बात करते हैं, वे भी आज किसान की बातें कर रहे हैं।


आज कांग्रेस के नेता वोट पाने के लिए किसानों के कर्ज का मुद्दा उठा रहें हैं और वोट पाने के लिए नई नई घोषणाएं कर रहें हैं, मगर मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आजादी के 70 साल बाद तक अधिकतम समय आपके एक परिवार का राज रहा उस समय आपने किसानों के लिए क्या किया?: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


हम कांग्रेस के पापों को धो रहे हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

इंदिरा गांधी के जमाने से कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए जनता को केवल मूर्ख बनाने का काम किया है। वोटों की खातिर वो हर बार झूठ बोलते हैं, बार-बार झूठ बोलते हैं। कांग्रेस को किसानों की कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस की नीतियों से आज किसान परेशान है: पीएम मोदी


इतने साल से कांग्रेस शासन में थी, उसने क्‍यों कुछ नहीं किया और इस देश के किसान कर्ज में डूब गए। उन्‍हें आत्‍महत्‍या करनी पड़ रही है: पीएम नरेंद्र मोदी

कांग्रेस के जो लोग आलू से सोना निकालने की बात करते थे आज उन्होंने भी किसानों को याद करना प्रारम्भ कर दिया है: पीएम नरेंद्र मोदी


कांग्रेस ने किसान के लिए कुछ किया होता तो मेरा किसान मिट्टी में से सोना पैदा करके दे देता: पीएम नरेंद्र मोदी

कर्नाटक के ये मठ और मंदिर आस्था के साथ-साथ शिक्षा, कौशल विकास और खेलों जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के लिए जुड़े हुए बड़े-बड़े आंदोलन हैं: PM मोदी


सभी सर्वे में जेडीएस राज्य में नंबर तीन पर भी नहीं आ रही है। ऐसे में पार्टी को अपना वोट देकर खराब न करे, सिर्फ बीजेपी ही कांग्रेस को हरा सकती है। जेडीएस कांग्रेस को नहीं हरा सकती, कर्नाटक में अगर कोई सरकार बदल सकता है तो वह है बीजेपी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कांग्रेस और जेडीएस के बीच पर्दे के पीछे सांठ-गांठ है, कांग्रेस का नेता जेडीएस से दोस्‍ती कर मेयर बन चुका है: पीएम नरेंद्र मोदी


30-35 महीनों में हमारी सरकार ने 1 लाख करोड़ से ज्‍यादा खर्च कर किसानों तक पानी पहुंचाया है: पीएम नरेंद्र मोदी

2014 में पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय देवेगौड़ा जी ने घोषणा की थी कि अगर मोदी जीत गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा मगर उस समय भी मैंने उनके प्रति आदर और सम्मान का भाव कभी नहीं छोड़ा: पीएम नरेंद्र मोदी


किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस से मैं पूछना चाहता हूं कि हेमवती नदी का पानी हमारे तुमकुरु के किसानों को क्यों नहीं मिला. हम हेमवत‍ी और नेत्रावती नदी को जोड़कर तुमकुरु और आसपास के 8 जिलों के किसानों तक पानी पहुंचाएंगे: मोदी


गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव कैसे आएं, इसके लिए यहां के संतो ने जो काम किए हैं, वे देश के लिए प्रेरणा देने वाले हैं: PM मोदी

ये कर्नाटक की धरती, समाज और देश के लिए दिन-रात सोचने वाले संतों की धरती है: PM मोदी


प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद मुझे इस धरती के वंदन का सौभाग्य मिला था: मोदी

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह ट्वीट कर भी अपनी रैल‍ियों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे आज एक बार फ‍िर कर्नाटक के लोगों को संबोध‍ित करने जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे आज 4 रैल‍ियां करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में 15 रैलियां करने वाले थे, लेकिन संभावना के अनुसार वे 21 रैल‍ियां कर सकते हैं।